IIT-IIM नहीं यूपी के इस कॉलेज में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट, Google, Microsoft में मिली जॉब
Which Engineering College in UP Gives Placement in Google and Microsoft Placement Package more than IIT IIM- यूपी के इस कॉलेज में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट, Google, Microsoft में मिली जॉब
बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज
बेस्ट कॉलेज का चयन करने से पहले कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। उत्तर प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज हैं जहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। Google और Microsoft जैसी कंपनियों में नौकरी देने वालों में यूपी की राजधानी लखनऊ का भी एक कॉलेज है।
IET लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET Lucknow) का नाम यूपी के बेस्ट कॉलेज में शामिल है। यहां का कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है।
Google और Microsoft में जॉब
IET लखनऊ में मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं। यहां पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट 49 लाख का देखा गया है। यहां के दो स्टूडेंट को Google में और एक छात्र को Microsoft में प्लेसमेंट मिली है।
तीन छात्रों को Google में इंटर्नशिप
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET Lucknow) के तीन छात्रों को Google में इंटर्नशिप करने का मौका मिला है। तीनों छात्र इंजीनियरिंग के हैं। ये छात्र कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के है।
टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट
IET लखनऊ में टॉप मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लेती हैं। इनमें Google, Microsoft, TCS, Amazon, Infosys, Wipro समेत कई कंपनियां शामिल हैं।
IPL 2025 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के मैच विनर की लिस्ट
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
कैटरीना के खूबसूरत बालों का राज है सासू मां का बनाया ये खास तेल, खुद शेयर किया हेयर केयर प्लान
IPL से पहले 18 साल के खिलाड़ी ने दिखाया दम, मुंबई ने बड़ी रकम में खरीदा है
World Saree day 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये खास साड़ियां, यूं ही नहीं नीता अंबानी भी खर्च देती हैं लाखों
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited