आग बुझाने में कौन सी गैस काम आती है? टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब
हर छोटी से लेकर बड़ी इमारतों में आपने फायर एक्सटिंग्विशर तो जरूर देखा होगा। ऐसी जगहों पर आग लगने पर इसे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से बुझाया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फायर एक्सटिंग्विशर में ऐसी कौन-सी गैस होती है, जो तुरंत आग बुझा देती है?
फायर एक्सटिंग्विशर
हर छोटी से लेकर बड़ी इमारतों में आपने फायर एक्सटिंग्विशर तो जरूर देखा होगा। ऐसी जगहों पर आग लगने पर इसे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से बुझाया जाता है।
आग बुझाने वाली गैस
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फायर एक्सटिंग्विशर से आग कैसे बुझती है? यानी फायर एक्सटिंग्विशर में ऐसी कौन-सी गैस होती है, जो तुरंत आग बुझा देती है?
एग्जाम का सवाल
इस तरह के सवाल यूपीएसससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
कार्बन डाइऑक्साइड गैस
फायर एक्सटिंग्विशर में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) गैस होती है। दरअसल, आग पर कार्बन डाइऑक्साइड डालने से ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है।
बुझ जाती है आग
आग को जलते रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती। ऐसे में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने की वजह से किसी भी जगह पर लगी आग कुछ सेकेंड के भीतर ही बुझ जाती है।
दिन-रात चावल खाकर भी नहीं चढ़ता मोटापा, ऐसे पकाकर खाते हैं साउथ इंडियन, डॉक्टर ने भी लगाई मोहर
ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बीच Hina Khan ने दिखाया अपना 'बॉसी लुक', हुस्न और तेवर देख फैंस का धड़का दिल
ऐश्वर्या राय बच्चन की झोली में गिरा कर्मों का फल? ननद श्वेता को दिखाती थीं आखें... अब भाभी ले रही है चुन-चुन के बदले
पिता मजदूर, परिवार आर्थिक तंगी से चूर, फिर भी 100% अंकों के साथ पास की NEET-UG
करोड़ों छापने के बावजूद पाई-पाई के लिए तरसे TV के ये 7 सितारे, उधार मांगकर खानी पड़ी थी दो वक्त की रोटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited