आग बुझाने में कौन सी गैस काम आती है? टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब

हर छोटी से लेकर बड़ी इमारतों में आपने फायर एक्सटिंग्विशर तो जरूर देखा होगा। ऐसी जगहों पर आग लगने पर इसे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से बुझाया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फायर एक्सटिंग्विशर में ऐसी कौन-सी गैस होती है, जो तुरंत आग बुझा देती है?

01 / 05
Share

फायर एक्सटिंग्विशर

हर छोटी से लेकर बड़ी इमारतों में आपने फायर एक्सटिंग्विशर तो जरूर देखा होगा। ऐसी जगहों पर आग लगने पर इसे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से बुझाया जाता है।​

02 / 05
Share

आग बुझाने वाली गैस

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फायर एक्सटिंग्विशर से आग कैसे बुझती है? यानी फायर एक्सटिंग्विशर में ऐसी कौन-सी गैस होती है, जो तुरंत आग बुझा देती है?

03 / 05
Share

एग्जाम का सवाल

इस तरह के सवाल यूपीएसससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।

04 / 05
Share

कार्बन डाइऑक्साइड गैस

फायर एक्सटिंग्विशर में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) गैस होती है। दरअसल, ​आग पर कार्बन डाइऑक्साइड डालने से ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है।​​

05 / 05
Share

बुझ जाती है आग

आग को जलते रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती। ऐसे में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने की वजह से किसी भी जगह पर लगी आग कुछ सेकेंड के भीतर ही बुझ जाती है।