इन 5 बैंक में आती है सबसे ज्यादा वैकेंसी, ग्रेजुएट को 45000 सैलरी

बैंक में नौकरी पाने के लिए लाखों की संख्या में बैंकिंग की तैयारी करते हैं। बैंक की नौकरी को सबसे आरामदायक नौकरी कहा जाता है। हर साल हजारों की संख्या में सरकारी बैंकों में भारतीय निकलते हैं जिसके लिए लाखों कैंडीडेट्स आवेदन करते हैं। ऐसे में लिए जानते हैं कि भारत में वह पांच कौन से सरकारी बैंक हैं जिनमें सबसे ज्यादा भर्तियां निकलते हैं।

01 / 05
Share

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। यही वजह है कि इसमें हर साल 20 से 30 हजार पदों पर भारतीय निकलते हैं। एसबीआई अपनी भर्ती परीक्षा खुद कंडक्ट करवाता है। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए पीओ, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्तियां आती हैं।

02 / 05
Share

पंजाब नेशनल बैंक

सरकारी नौकरी देने के मामले में पंजाब नेशनल बैंक भी काफी आगे है। पीएनबी में प्रोबेशनरी ऑफिसर, स्पेशल ऑफिसर, जूनियर अस्सिटेंट, असिस्टेंट मैनेजर और क्लर्क जैसे पदों पर भर्तियां निकलती हैं। इन पदों पर सिलेक्ट होने वालों को 35000 से 40000 तक सैलरी मिलती है।

03 / 05
Share

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

बैंकिंग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी काफी मौके मिलते हैं। इस बैंक में जोन वाइज और सर्विस वाइज भर्तियां निकलती हैं। इसके अलावा अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर 5000 से 10000 वैकेंसी आती है।

04 / 05
Share

बैंक ऑफ बड़ौदा

ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से भी हजारों भर्तियां आती हैं। यहां हाई सैलेरी वाली वैकेंसी भी निकलती है। बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा बैंक है।

05 / 05
Share

नाबार्ड बैंक

नौकरी देने के मामलों में नाबार्ड बैंक भी शानदार काम करता है। क्लर्क से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक के पदों पर वैकेंसी जारी होती है। हालांकि इस बैंक की ओर से एग्रीकल्चर डिग्री रखने वालों को जॉब ऑफर किए जाते हैं।