सिर्फ IIT नहीं इन कॉलेजों में भी मिलता है Google में प्लेसमेंट, मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट

कैंपस प्लेसमेंट के मामले में IITs और IIMs का नाम ही सबसे ऊपर आता है। इनके अलावा भी कई ऐसे कॉलेज हैं जिनके छात्रों को Google और Microsoft में प्लेसमेंट मिलता है। आर्थिक चुनौतियों और छंटनी के बावजूद ये कॉलेज बेस्ट प्लेसमेंट के लिए ही मशहूर हैं। आइए ऐसे ही कॉलेज के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

NIT राउरकेला

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर ओडिशा का एक कॉलेज Google और Microsoft में प्लेसमेंट कराकर छा गया है। पिछले साल यहां के 1,300 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, जिसमें से एक छात्र को रिकॉर्ड 84 लाख का पैकेज मिला है।

02 / 05
Share

IET लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज हैं जहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET Lucknow) का नाम यूपी के बेस्ट कॉलेज में शामिल है। यहां के दो स्टूडेंट को Google में और एक छात्र को Microsoft में प्लेसमेंट मिली है।

03 / 05
Share

IIIT इलाहाबाद

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Allahabad) में हाईएस्ट प्लेसमेंट 1 करोड़ से ज्यादा का रहा है। यहां के कई छात्रों को Google में जॉब मिली है। यहा JEE Main स्कोर पर एडमिशन मिलता है।

04 / 05
Share

MNNIT Allahabad

यूपी के टॉप कॉलेज की लिस्ट में शामिल प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT Allahabad) का नाम बेस्ट कॉलेज में शामिल है। MNNIT में पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट 71 लाख रुपये का देखा गया था। कॉलेज ब्रोशर के अनुसार यहां Google और Microsoft से जॉब ऑफर आए हैं।

05 / 05
Share

IIIT कल्याणी

पश्चिम बंगाल का एक कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट के मामले में देश के कई टॉप IITs को पीछे छोड़ चुका है। पश्चिम बंगाल के कल्याणी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी IIIT कल्याणी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। साल 2022 में यहां के सभी छात्रों को जॉब मिल गई थी।