भारत की सबसे स्वच्छ व साफ नदी, लोग क्यों कहते हैं यहां उड़ती है नांव, कारण जरूर जानें

भारत में इतनी साफ नदी है कि नांव से इसमें जाएंगे तो नीचे तल में पड़े एक एक पत्थर को आसानी से देखा जा सकता है। बता दें, ये सामान्य ज्ञान की नजर से बहुत जरूरी सवाल है कि भारत की सबसे साफ नदी कहा है व क्या कारण है इसे bharat ki sabse saaf nadi माना गया है, चलिए जानते हैं और इसकी तस्वीरें देखते हैं।

01 / 05
Share

भारत की सबसे स्वच्छ नदी या भारत की सबसे साफ नदी

भारत में सैकड़ों नदियां हैं, सबकी अपनी खासियत है, लेकिन यहां एक अनोखी नदी की बात हो रही है, जिसके पानी को cleanest river in india का दर्जा दिया गया है।

02 / 05
Share

भारत की सबसे साफ नदी कौन है, नांव उड़ने की सच्चाई

bharat ki sabse saaf nadi ka naam उमनगोट है, ये इतनी ज्यादा साफ है, कि यहां नांव चलती है तो नदी से बाहर देखने वाले को लगता है जैसे नांव हवा में हो, क्यों वो दूर से भी नदी का तल देख सकता है।

03 / 05
Share

भारत की सबसे साफ नदी कहां पर स्थित है, bharat ki sabse saaf nadi kahan hai

भारत की सबसे साफ नदी मेघालय राज्य में है, जो कि पूर्वोत्तर भारत का एक सुंदर राज्य है। (indias cleanest river) रही बात क्यों यहां का पानी इतना साफ है तो इसके दो जवाब हैं, पहला पहाड़ से गिरने वाला पानी कुदरती रूप से साफ यानी फिल्टर होकर आता है, दूसरा स्थानीय लोग इस नदी को हमेशा साफ रखते हैं।

04 / 05
Share

india ki sabse saaf nadi के अन्य नाम

इस नदी को दावकी नदी (Dawki River) और उमंगोट (Wah Umngot) के नाम से भी जाना जाता है।

05 / 05
Share

भारत की सबसे लंबी नदी, india ki sabse saaf river

भारत की नदी की बात चली है, तो यहां की प्रमुख नदियों पर एक नजर जरूर डालें, सिंधु नदी, ब्रह्मपुत्र नदी, गंगा नदी, यमुना नदी, नर्मदा नदी, ताप्ती नदी, गोदावरी नदी और कृष्णा नदी आते हैं, इन सबमें से सबसे लंबी गंगा है, जिसकी लंबाई 2525 किमी है।