IAS का मतलब सिर्फ DM नहीं, जानें कब मिलता है सबसे ऊंचा पद, कितनी होती है सैलरी

यूपीएससी सिविल सर्विस को देश की सबसे कठिन परीक्षा कही जाती है। यूपीएससी क्रैक करने के बाद देश के सबसे अहम पद IAS, IPS और IFS के लिए चुने जाते हैं। यूपीएससी क्रैक करने के बाद फाइनल कट ऑफ के आधार पर कैंडिडेट्स को कैडर अलॉट होता है। बता दें कि IAS कैडर में सेलेक्ट होने वाले सिर्फ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानी DM नहीं होते। आइए जानते हैं कि IAS बनने के बाद कौन-कौन से पद मिलते हैं।

01 / 07
Share

कई अलग-अलग पद

यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने के बाद आईएएस चुने जाने वाले कैंडिडेट को कई अलग-अलग पदों से गुजरना होता है। इसमें कौन-कौन से पद शामिल हैं और किस पद पर कितने साल काम करना होता है इसकी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।

02 / 07
Share

सबसे पहली पोस्टिंग

UPSC क्रैक करने के बाद मसूरी में ट्रेनिंग पूरी करनी होती है। इस ट्रेनिंग के बाद एक आईएएस की सबसे पहली पोस्टिंग SDM या असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर होती है। इस पद पर 1 से 4 साल तक काम करना होता है।

03 / 07
Share

ADM का पद

एसडीएम के बाद एक IAS अधिकारी को ADM या डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पोस्टिंग होती है। इस पद पर 5 से 8 साल तक काम करना होता है। इस पद पर बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है। इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलता है।

04 / 07
Share

डीएम का पद

डिप्टी सेक्रेटरी के बाद आईएएस ऑफिसर को प्रमोट होकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या जॉइंट सेक्रेटरी या डिप्टी सेक्रेटरी का पद मिलता है। इसमें 9 से 12 साल तक काम करना होता है। इस पद पर बेसिक सैलरी 78,800 रुपये होती है।

05 / 07
Share

सबसे लंबा काम

एक IAS को डीएम के पद पर लंबा काम करना होता है। इसके बाद स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर के पद पर एक आईएएस ऑफिसर को प्रमोट किया जाता है। इस पद पर 13 से 16 साल की सर्विस पूरी करनी होती है। इसमें सैलरी 1,18,500 से शुरू होती है।

06 / 07
Share

डिविजनल कमिश्नर

इसके बाद डिविजनल कमिश्नर या सेक्रेटरी कम कमिश्नर का पद मिलता है। एक आईएएस ऑफिसर को उसके करियर का 16 से 24 साल के बीच का समय इस पोस्ट पर गुजरना होता है। करीब 5 साल डिविजनल कमिश्नर के पद पर काम करने के बाद एडिशनल सेक्रेटरी या प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर सर्विस देना होता है। इसपर सैलरी 1,82,200 रुपये होती है।

07 / 07
Share

सबसे ऊंचा पद

एक IAS का सबसे ऊंचा पद कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया का होता है। जो ऑफिसर को उनके रिटायरमेंट के कुछ साल पहले मिलता है। इस पद पर 35 साल से ज्यादा अनुभव पर पोस्टिंग होती है। इस पद पर सैलरी 2,50,000 रुपये होती है।