भारत का सबसे आखिरी रेलवे स्टेशन, पटरी से चलकर जा सकते हैं विदेश

Which Is The Last Railway Station In India: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा (Which Is The Last Railway Station) जाता है। देशभर में कुल 7,349 रेलवे स्टेशन हैं, जिसमें 4,073 स्टेशन और 3,276 हॉल्ट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे आखिरी रेलवे स्टेशन कौन सा है। बता दें यहां आप पटरी से चलकर विदेश पहुंच सकते हैं।

01 / 05
Share

सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क

भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। देशभर में रोजाना 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। जिसमें ढ़ाई करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं।

02 / 05
Share

भारत का सबसे आखिरी रेलवे स्टेशन कौन सा है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन कौन सा है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि देश का आखिरी रेलवे स्टेशन कौन सा है तो यहां जान लीजिए।

03 / 05
Share

पैदल जा सकते हैं विदेश

बता दें भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित सिंघाबाद रेलवे स्टेशन को सबसे आखिरी रेलवे स्टेशन माना जाता है। बता दें इस रेलवे स्टेशन के बाद भारत की सीमा खत्म हो जाती है और बांग्लादेश की शुरू हो जाती है।

04 / 05
Share

बंगाल के इस जिले में स्थित

सिंघाबाद रेलवे स्टेशन बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर क्षेत्र में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का ऐतिहासिक महत्व भी है। कहा जाता है कि आजादी महात्मा गांधी ढ़ाका जाने के लिए इसी रेलवे स्टेशन से होकर जाते थे।

05 / 05
Share

अब नहीं रुकती ट्रेन

अब इस रेलवे स्टेशन पर कोई भी यात्री ट्रेन नहीं रुकती है। यह रेलवे स्टेशन एकदम वीरान पड़ा है। हालांकि यहां मालगाड़ियों को रोका जाता है।