ये है भारत की सबसे आखिरी दुकान, यहां से साफ नजर आता है विदेश

Hindustan Ki Antim Dukan Kahan Hai: देशभर में कुल 28 राज्य हैं। प्रत्येक राज्य में तमाम जिले, शहर और गांव हैं। साथ ही सभी राज्यों की अपनी अलग विशेषता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है, यहां से साफ विदेश का नजारा (Hindustan Ki Antim Dukan) दिखाई देता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है तो यहां जान सकते हैं।

01 / 05
Share

भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है

हर जिले, शहर व कस्बे में सैकड़ो दुकानें होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है। बता दें इस दुकान को पार करते ही आप सीधे विदेश पहुंच जाएंगे।

02 / 05
Share

नहीं जानते आप भी

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है, तो यहां जान सकते हैं।

03 / 05
Share

इस जिले में स्थित

बता दें भारत की आखिरी दुकान के नाम से यह शॉप उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में स्थित है। दुकान पर लगे बोर्ड पर 10 भाषाओं में नाम लिखा गया है।

04 / 05
Share

भारत चीन सीमा पर

यह दुकान भारत चीन सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित है। यहां से आप विदेश का साफ नजारा देख सकते हैं।

05 / 05
Share

25 साल से ज्यादा पुरानी

यहां आने वाले पर्यटकों के लिए दुकान किसी अजूबे से कम नहीं है। कहा जाता है कि इस दुकान को करीब 25 से 30 साल पहले खोला गया था।