ये है भारत की सबसे आखिरी दुकान, यहां से साफ नजर आता है विदेश
Hindustan Ki Antim Dukan Kahan Hai: देशभर में कुल 28 राज्य हैं। प्रत्येक राज्य में तमाम जिले, शहर और गांव हैं। साथ ही सभी राज्यों की अपनी अलग विशेषता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है, यहां से साफ विदेश का नजारा (Hindustan Ki Antim Dukan) दिखाई देता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है तो यहां जान सकते हैं।
भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है
हर जिले, शहर व कस्बे में सैकड़ो दुकानें होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है। बता दें इस दुकान को पार करते ही आप सीधे विदेश पहुंच जाएंगे।
नहीं जानते आप भी
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे आखिरी दुकान कौन सी है, तो यहां जान सकते हैं।
इस जिले में स्थित
बता दें भारत की आखिरी दुकान के नाम से यह शॉप उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में स्थित है। दुकान पर लगे बोर्ड पर 10 भाषाओं में नाम लिखा गया है।
भारत चीन सीमा पर
यह दुकान भारत चीन सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित है। यहां से आप विदेश का साफ नजारा देख सकते हैं।
25 साल से ज्यादा पुरानी
यहां आने वाले पर्यटकों के लिए दुकान किसी अजूबे से कम नहीं है। कहा जाता है कि इस दुकान को करीब 25 से 30 साल पहले खोला गया था।
किस समुद्र में डूबा था टाइटैनिक, जानें क्या थी वजह
Jan 15, 2025
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
82 साल की उम्र में भी कैसे जवान बने हुए हैं अमिताभ बच्चन, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ की पत्ती
अब वो हमें बताएगा क्रिकेट कैसे खेला जाए, गौतम गंभीर पर हुआ करारा वार
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक जड़ चुके हैं ये भारतीय खिलाड़ी, केवल एक को मिली टीम में जगह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited