भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है, लंबाई जानकर चौंक जाएंगे आप
Which Is The Longest Bridge In India: भारत में यदि छोटे पुलों की बात की जाए तो इसकी संख्या लाखों में है। हालांकि इसमें कुछ बड़े पुल भी शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा पुल कौन (Longest Bridge In India) सा है। इस पुल की लंबाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे। अपने आपको जनरल नॉलेज का धुरंधर बताने वाले भी देश के सबसे लंबे पुल का नाम नहीं बता पाए हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।
भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है
देशभर में लगातार सड़क, हाईवे, पुल और रेलवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है।
जीके के उस्ताद भी नहीं जानते
अपने आपको जीके का उस्ताद बताने वाले भी भारत का सबसे लंबे पुल का नाम नहीं बता पाए हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि देश का सबसे लंबा पुल कौन सा है तो यहां जान लीजिए।
ये है भारत का सबसे लंबा पुल
बता दें भूपेन हजारिका पुल भारत का सबसे लंबा पुल है। इसे ढोला सदिया सेतु भी कहा जाता है। इस पुल का उद्घाटन 26 मई 2017 को किया गया था।
कितनी है पुल की लंबाई
इस पुल की लंबाई करीब 9.15 किलोमीटर यानी 5.69 मील लंबा है। यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी की उपनदी यानी लोहित नदी को पार करता है।
कब हुआ था निर्माण
भूपेन हजारिका पुल कुल 182 खंभों पर टिका हुआ है। इसका निर्माण साल 2011 में शुरू हुआ था और यह 950 करोड़ की लागत से साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
Jan 14, 2025
सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए आज से शुरू हुए आवेदन,जानें किन पदों पर कौन कर सकता है अप्लाई
Stars Spotted Today: पति सिद्धार्थ की बाहों में बाहें डाल घूमने निकलीं कियारा, जैकलीन का देसी लुक फैंस को लगा प्यारा
गुलाबी गुसलखाने में नहाते हैं करण जौहर, बाथरूम में ही रख डाला Tiffin Box तो कागज फाइल का डेकोरेशन देख पकड़ लेंगे सिर, अतरंगी है पसंद
प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने बेटी संग मनाई लोहड़ी 2024, महीनों बाद मिटी गलतफहमी
भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज में सूर्यकुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा इतना काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited