एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई​

​भारत की सबसे लंबी नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल के दिनों से ही पढ़ा होगा। हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक गंगा 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एशिया महाद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

01 / 05
Share

सबसे लंबी नदी

भारत की सबसे लंबी नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल के दिनों से ही पढ़ा होगा। हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक गंगा 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एशिया महाद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

02 / 05
Share

नदियों से जुड़े सवाल

नदियों से जुड़े सवाल यूपीएससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।

03 / 05
Share

यांगत्जी नदी

यांग्त्जी नदी (Yangtze River) एशिया की सबसे लंबी नदी है। इसे चेन जियांग के नाम से भी जाना जाता है। इस नदी का उद्गम तिब्बत के पठार से होता है। यह नदी पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है।

04 / 05
Share

कितनी है लंबाई

यांग्त्जी नदी एशिया की सबसे लंबी नदी होने के साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यांग्त्जी नदी की कुल लंबाई लगभग 6300 किलोमीटर है।

05 / 05
Share

सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन

यांग्त्जी नदी पर ही दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन बना हुआ है, जिसे हम थ्री गोरजेस के नाम से जानते हैं। यह डैम साल 2006 में बनकर तैयार हुआ था।