होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​इस देश में बहती है एशिया की सबसे लंबी नदी, टॉपर्स को ही पता होगा नाम

​भारत की सबसे लंबी नदी गंगा के बारे में तो आप जानते ही होंगे। ये नदी हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एशिया महाद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?​

सबसे लंबी नदी सबसे लंबी नदी
01 / 05
Share

सबसे लंबी नदी

भारत की सबसे लंबी नदी गंगा के बारे में तो आप जानते ही होंगे। ये नदी हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है।

एशिया की सबसे लंबी नदी एशिया की सबसे लंबी नदी
02 / 05
Share

एशिया की सबसे लंबी नदी

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एशिया महाद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? इस तरह के सवाल परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में आपको इसका जवाब पता होना चाहिए।

03 / 05
Share

यांगत्जी नदी

यांग्त्जी नदी (Yangtze River) एशिया की सबसे लंबी नदी है। इस नदी का उद्गम तिब्बत के पठार से होता है और यह पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है।

04 / 05
Share

यांग्त्जी नदी की लंबाई

यांग्त्जी नदी को चेन जियांग के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नदी की कुल लंबाई लगभग 6300 किलोमीटर है।

05 / 05
Share

हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन

बता दें कि यांग्त्जी नदी पर ही दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन बना हुआ है, जिसे थ्री गोरजेस के नाम से जाना जाता है।