Wall of China छोड़िए, जानें भारत की सबसे लंबी दीवार कौन सी है और क्यों बनवाई गई
The Great Wall of China के बारे में बारे में आपने बहुत जाना पढ़ा होगा, जो कि विश्व की सबसे लंबी दीवार है। लेकिन क्या आप भारत की सबसे लंबी दीवार के बारे में जानते हैं, यह कहां है, किसने और क्यों बनवाया? अगर नहीं तो आज इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में जानते हैं। भारत की सबसे लंबी दीवार आज भी कुंभलगढ़ में स्थित है, और यहां राजा महाराजाओं के समय के बने हुए तोपें और औजार आज भी संभालकर रखे गए हैं।
भारत की सबसे लंबी दीवार किस राज्य में है?
भारत की सबसे लंबी दीवार राजस्थान के कुंभलगढ़ (Kumbhalgarh Fort) में स्थित है। यह दीवार न केवल लंबी बल्कि ऊंची भी बहुत है। इसे भारत की सबसे लंबी दीवार का दर्जा मिला, इस किले की दीवारें 36 किमी तक फैली हैं।
मेवाड़ की आंख
कुम्भलगढ किले को मेवाड़ की आंख भी कहा जाता है। यह किला कई घाटियों व पहाड़ियों को मिलाकर बनाया गया है, यह प्राकृतिक तौर सुरक्षात्मक आधार पाया हुआ है, इसलिए इस किले को कभी कोई जीत नहीं पाया।
कुंभलगढ़ के किले की ऊंचाई कितनी है?
समुंद्र तल से इस प्वॉइंट की ऊंचाई 3800 फीट है। यह किला उदयपुर से 80 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों पर बना है। भारत की सबसे लंबी दीवार की चौड़ाई 15 फीट के आसपास है। इसकी दीवारें इतनी चौड़ी थी कि एक बार में 7 से 8 घोड़े एक साथ गश्त कर सकते थे।
किले का निर्माण कब हुआ
इस किले का निर्माण 15वीं शताब्दी में मेवाड़ के राजा राणा कुंभा द्वारा कराया गया था। यह उदयपुर से करीबन 84 किमी उत्तर दिशा में बना है, यह मेवाड़ क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण गढ़ है।
महाराणा प्रताप की जन्मस्थली
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि मेवाड़ के महान राजा महाराणा प्रताप की जन्मस्थली होने के कारण यह लोगों के लिए अत्यधिक भावनात्मक महत्व रखता है।
Mahakumbh Mela 2025: ये हैं महाकुंभ मेला की सबसे खूबसूरत साध्वी, पहले करती थीं ये काम, जानें क्यों बनी चर्चा का विषय
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited