भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है, पढ़ाई में खर्च हो जाते हैं इतने करोड़

Which Is The Most expensive degree in india: आपने अब तक सबसे महंगे स्कूल, कॉलेज औज यूनिवर्सिटी के बारे में (Most expensive degree) सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन (Most expensive degree In World) सी है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि देश की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है तो आज (Most Difficult Degree) जान लीजिए। बता दें इस कोर्स को करने में करोडो रुपये खर्च हो जाते हैं। यही कारण है कि इस डिग्री को हासिल करना सबके बस की बात नहीं होती है।

01 / 05
Share

भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है

शिक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन आज के समय में यह काफी महंगी भी हो गई है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि कौन सी डिग्री सबसे महंगी है तो यहां जान लीजिए।

02 / 05
Share

ये है सबसे मंहगी डिग्री

भारत की सबसे महंगी डिग्री की बात की जाए तो इस लिस्ट में मेडिकल की पढ़ाई सबसे ऊपर है। बता दें सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की फीस काफी ज्यादा होती है। यह सबसे महंगी डिग्रियों की लिस्ट में शामिल की जाती है।

03 / 05
Share

इसे पूरा करने में लग जाते हैं 20 से 40 लाख

एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई भी सबसे महंगी डिग्रियों की लिस्ट में शामिल की जाती है। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने में कम से कम 20 से 40 लाख रुपये लग जाते हैं। वहीं आपको प्राइवेट कॉलेजों में इससे भी ज्यादा फीस चुकानी पड़ सकती है।

04 / 05
Share

इंजीनियरिंग की सबसे महंगी डिग्री

इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा डिमांड वाली डिग्रियों में से एक है। बता दें इंजीनियरिंग में तमाम अलग अलग ब्रांच होते है और इनकी फीस भी अलग अलग होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने में 20 से 40 लाख रुपये लग जाते हैं। हालांकि यह कॉलेज पर निर्भर करता है।

05 / 05
Share

इस कोर्स को करने में भी आता है खर्चा

इसके अलावा लॉ, बीफार्मा और होटल मैनेजमेंट जैसे तमाम कोर्स हैं, जिसे करने में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं।