भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है, पढ़ाई में खर्च हो जाते हैं इतने करोड़
Which Is The Most expensive degree in india: आपने अब तक सबसे महंगे स्कूल, कॉलेज औज यूनिवर्सिटी के बारे में (Most expensive degree) सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन (Most expensive degree In World) सी है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि देश की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है तो आज (Most Difficult Degree) जान लीजिए। बता दें इस कोर्स को करने में करोडो रुपये खर्च हो जाते हैं। यही कारण है कि इस डिग्री को हासिल करना सबके बस की बात नहीं होती है।
भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है
शिक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन आज के समय में यह काफी महंगी भी हो गई है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि कौन सी डिग्री सबसे महंगी है तो यहां जान लीजिए।
ये है सबसे मंहगी डिग्री
भारत की सबसे महंगी डिग्री की बात की जाए तो इस लिस्ट में मेडिकल की पढ़ाई सबसे ऊपर है। बता दें सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेजों में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की फीस काफी ज्यादा होती है। यह सबसे महंगी डिग्रियों की लिस्ट में शामिल की जाती है।
इसे पूरा करने में लग जाते हैं 20 से 40 लाख
एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई भी सबसे महंगी डिग्रियों की लिस्ट में शामिल की जाती है। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने में कम से कम 20 से 40 लाख रुपये लग जाते हैं। वहीं आपको प्राइवेट कॉलेजों में इससे भी ज्यादा फीस चुकानी पड़ सकती है।
इंजीनियरिंग की सबसे महंगी डिग्री
इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा डिमांड वाली डिग्रियों में से एक है। बता दें इंजीनियरिंग में तमाम अलग अलग ब्रांच होते है और इनकी फीस भी अलग अलग होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने में 20 से 40 लाख रुपये लग जाते हैं। हालांकि यह कॉलेज पर निर्भर करता है।
इस कोर्स को करने में भी आता है खर्चा
इसके अलावा लॉ, बीफार्मा और होटल मैनेजमेंट जैसे तमाम कोर्स हैं, जिसे करने में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं।
मुदित 3 बार UPSC पास, फिर IPS पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया
BAMS और BHMS में क्या अंतर होता है, आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते
Virat Kohli के दिल की तमन्ना बनना चाहती थी Tamannaah Bhatia!! काले पन्ने की तरह दबा रह गया प्यार
स्वर्ग है कश्मीर, तृप्ति डिमरी और सलमान खान को भी है पसंद, देखकर थम जाएंगी नजरें
21वीं सदी में आ जाएगी पुराने जमाने की याद, दिल्ली में छिपा है कबाड़ की चीजों से बना ये अनोखा होटल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited