ये है भारत की सबसे महंगी डिग्री, पूरी करने में लग जाते हैं करोड़ों
Which Is The Most Expensive Degree: अब तक आपने भारत के सबसे महंगे स्कूल और कॉलेज के बारे में (Which Is The Most Valuable Degree) सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है। बता दें इस डिग्री को हासिल करने में करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है तो यहां आप जान सकते हैं।
महंगी डिग्रियां
भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत कई कोर्स संचालित किए जाते हैं। कई कोर्स ऐसे होते हैं कि इन्हें करने के बाद शानदार पैकेज मिलता है। हालांकि ये डिग्रियां काफी महंगी होती हैं।
भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है तो यहां जान लीजिए।
ये है सबसे महंगी डिग्री
बता दें मेडिसिन की डिग्री भारत की सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है। सरकारी कॉलेड की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में बैचलर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई काफी महंगी होती है। बता दें प्राइवेट कॉलेज से इस डिग्री को हासिल करने में करोड़ो रुपये खर्च हो जाते हैं।
इंजीनियिंग की पढ़ाई
इसके अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी सबसे महंगी डिग्री में से एक है। यदि आप किसी जाने माने इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक, एमटेक करते हैं तो सालाना 20 से 30 लाख रुये भी फीस चुकानी पड़ सकती है।
बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई
एमबीए भी सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है। अगर आप इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करते हैं तो इसके लिए 20 से 40 लाख रुपये लग सकते हैं।
IPL से पहले 18 साल के खिलाड़ी ने दिखाया दम, मुंबई ने बड़ी रकम में खरीदा है
World Saree day 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये खास साड़ियां, यूं ही नहीं नीता अंबानी भी खर्च देती हैं लाखों
25/2/5/35 का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए पूरी स्ट्रैटजी
57 साल के अक्षय कुमार ने इस पीले फल को बताया सेहत का खजाना, ऐसी डाइट लेकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited