ये है भारत की सबसे महंगी डिग्री, पूरी करने में लग जाते हैं करोड़ों

Which Is The Most Expensive Degree: अब तक आपने भारत के सबसे महंगे स्कूल और कॉलेज के बारे में (Which Is The Most Valuable Degree) सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है। बता दें इस डिग्री को हासिल करने में करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है तो यहां आप जान सकते हैं।

01 / 05
Share

महंगी डिग्रियां

भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत कई कोर्स संचालित किए जाते हैं। कई कोर्स ऐसे होते हैं कि इन्हें करने के बाद शानदार पैकेज मिलता है। हालांकि ये डिग्रियां काफी महंगी होती हैं।

02 / 05
Share

भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी डिग्री कौन सी है तो यहां जान लीजिए।

03 / 05
Share

ये है सबसे महंगी डिग्री

बता दें मेडिसिन की डिग्री भारत की सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है। सरकारी कॉलेड की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में बैचलर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई काफी महंगी होती है। बता दें प्राइवेट कॉलेज से इस डिग्री को हासिल करने में करोड़ो रुपये खर्च हो जाते हैं।

04 / 05
Share

इंजीनियिंग की पढ़ाई

इसके अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी सबसे महंगी डिग्री में से एक है। यदि आप किसी जाने माने इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक, एमटेक करते हैं तो सालाना 20 से 30 लाख रुये भी फीस चुकानी पड़ सकती है।

05 / 05
Share

बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई

एमबीए भी सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है। अगर आप इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करते हैं तो इसके लिए 20 से 40 लाख रुपये लग सकते हैं।