ये है देश का नंबर 1 कॉलेज, हर साल निकलते हैं कई IAS-IPS
भारत में हर साल 1000 से ज्यादा परीक्षार्थी यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करके IAS, IPS या IRF सर्विस में चुने जाते हैं। एक ऐसा कॉलेज है जहां से हर साल यूपीएससी के कई टॉपर्स निकलते हैं। यह कॉलेज भारत का नंबर 1 कॉलेज है। NIRF Ranking में भी पिछले कई सालों से यह कॉलेज टॉप पर बना हुआ है। आइए इस कॉलेज के बारे में जानते हैं।
IAS-IPS की फैक्ट्री
राजधानी दिल्ली में स्थित एक कॉलेज को IAS-IPS की फैक्ट्री कहना गलत नहीं होगा। इस कॉलेज से पढ़कर हर साल कई छात्र यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए चुने जाते हैं।
मिरांडा हाउस
राजधानी दिल्ली में स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज को देश का नंबर 1 कॉलेज कहा जाता है। पिछले कई सालों से NIRF Ranking में टॉप कॉलेजों की लिस्ट में इसे पहला स्थान प्राप्त है। इस कॉलेज से कई यूपीएससी टॉपर निकले हैं।
UPSC Rank 3 Topper
इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस में रैंक 3 से टॉप करने वाली डोनुरु अनन्या रेड्डी भी मिरांडा हाउस की ही स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली है। एक इंटरव्यू में वो बताती हैं कि कॉलेज के सिलेबस से उन्हें काफी मदद मिली थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध
मिरांडा हाउस एक कॉलेज से कहीं बढ़कर है। यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध है। यहां यूजी पीजी कोर्स में प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक लाने वाले ही दाखिला पाते हैं। यह कॉलेज कई कोर्स के लिए मशहूर है।
कई अन्य कॉलेज
राजधानी दिल्ली में मिरांडा हाउस के अलावा भी कई कॉलेज हैं जहां से हर साल IAS-IPS जरूर निकलते हैं। इनमें लेडी श्रीराम कॉलेज, सेंट स्टीफेंस कॉलेज, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी मुख्य हैं।
ICC की सजा से विराट कोहली को होगा लाखों का नुकसान
Dec 26, 2024
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
बाबर आजम ने की रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में एंट्री
जहां मिर्ज़ा गालिब ने काटी थी आखिरी रात, भूलभुलैया जैसी है गली, मुश्किल से मिला है पता
Photos: दुनिया के सबसे अनोखे जानवर, जो चाहकर भी नहीं मचा पाते उधम-कूद
MCG के बादशाह बने जसप्रीत बुमराह, ध्वस्त किया अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited