ये है बिहार का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज, जानें कितनी है MBBS की सीटें, कैसे मिलता है एडमिशन

टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में अगर आप बिहार में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज और फीस स्ट्रक्चर के बारे में जरूर पता कर लें। बिहार का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन सा है? यहां MBBS की सीटें कितनी हैं और एडमिशन कैसे होता है इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

बिहार में मेडिकल कॉलेज
01 / 06

बिहार में मेडिकल कॉलेज

बिहार में कई सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, MS, MD समेत कई यूजी पीजी कोर्स कराए जाते हैं। MBBS के लिए बिहार का सबसे पुराने और सबसे अच्छे कॉलेज का नाम आगे देख सकते हैं।

बिहार का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज
02 / 06

बिहार का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज

बिहार के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज की बात करें तो पटना में स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH Patna) का नाम सबसे ऊपर आता है। इस कॉलेज की स्थापना सन 1874 में हुई थी। इसके बाद साल 1925 में दरभंगा में इसे शिफ्ट करने के बाद बिहार पटना में नई इमारत में इसे फिर से स्थापित किया गया।

2 रुपये फीस से शुरू हुआ कॉलेज
03 / 06

2 रुपये फीस से शुरू हुआ कॉलेज

पटना मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट- patnamedicalcollege.edu.in पर जारी डिटेल्स के अनुसार, इस कॉलेज की शुरुआत 30 छात्रों के साथ हुई थी। उस समय महज 2 रुपये प्रति कोर्स फीस के साथ Temple Medical School के नाम से इसकी शुरुआत हुई थी। 1925 में इसे दरभंगा शिफ्ट कर दिया गया।

MBBS में एडमिशन
04 / 06

MBBS में एडमिशन

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में MBBS कोर्स में एडमिशन NEET UG स्कोर के आधार पर होता है। इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए NEET UG Counselling में रजिस्ट्रेशन करना होता है।

कितनी हैं MBBS की सीटें
05 / 06

कितनी हैं MBBS की सीटें?

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में MBBS कोर्स में कुल 200 सीटें हैं। इसमें Recognized Category में कुल 150 सीटें हैं। वहीं, परमिटेड कैटेगरी में कुल 50 सीटें हैं। ऐसे में कुल 200 सीटों पर हर साल एडमिशन मिलता है।

कितनी है फीस
06 / 06

कितनी है फीस?

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन फीस 6100 रुपये है। इसके अलावा एक्टिविटी फंड के 4000 रुपये और सिक्टोरिटी डिपॉजिट फीस 10000 रुपये होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited