संगीत से लेकर भूत विद्या तक, हर गुण सिखाने वाली इकलौती यूनिवर्सिटी

भारत में दुनिया की इकलौती ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां हर गुण सिखाये जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी के कैंपस में संगीत साधना से लेकर भूत विद्या तक के कोर्स कराए जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। यहां से पढ़ाई करने वाले कई छात्र देश विदेश में मशहूर हुए हैं। आइए सभी गुण सिखाने वाली इस इकलौती यूनिवर्सिटी के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

रूटीन कोर्स

NIRF Ranking 2024 के अनुसार भारत में कुल 1113 विश्वविद्यालय हैं। इसमें सरकारी, प्राइवेट, डीम्ड और स्टेट यूनिवर्सिटी भी शामिल है। लगभग सभी यूनिवर्सिटी में रूटीन कोर्स जैसे BA, BCom, BSc, BTech, LLB, MCom, MA, MSc कराए जाते हैं।

02 / 05
Share

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, BHU

उत्तर प्रदेश में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU दुनिया की ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां रूटीन कोर्स के अलावा कई शॉर्ट टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं। वहीं, यह इकलौती ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां भूत विद्या का कोर्स कराया जाता है।

03 / 05
Share

भूत विद्या कोर्स

बीएचयू की तरफ से एक अनोखा कोर्स भी कराया जाता है जिसकी चर्चा हर सरफ होती है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 'भूत विद्या कोर्स’ नाम से एक अनोखा सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि Bhoot Vidya Vigyan का यह कोर्स आयुर्वेद की 8 मुख्य विद्याओं में से एक है।

04 / 05
Share

IIT BHU

बीएचयू में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT BHU का कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां हर साल सैकड़ों मल्टी नेशनल कंपनियां जॉब ऑफर देती हैं। बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आईआईटी बीएचयू छात्रों की पहली पसंद होती है।

05 / 05
Share

सभी गुण यहां सीखें

अगर कहा जाए कि सभी गुण और विद्या अगर सिखनी है तो बीएचयू इकलौता विश्वविद्यालय है जो सभी तरह के कोर्स कराता है। यहां 350 से ज्यादा यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीएचडी कोर्स कराए जाते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- bhu.ac.in विजिट कर सकते हैं।