ये हैं भारत के टॉप 5 MBA कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो करोड़ों का पैकेज पक्का

Top MBA Colleges In India: अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वह मैनेजमेंट की पढ़ाई किसी ऐसे कॉलेज से करें, जहां से पास आउट होते ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Top MBA Colleges In India With Fees) मिल जाए। ऐसे में यहां हम आपको लिए भारत के टॉप 5 एमबीए कॉलेज के बारे (Best MBA College In India) में बताएंगे। हालांकि यहां एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को टॉप रैंक के साथ CAT की परीक्षा क्वालीफाई करना होता है। यदि आपको यहां एडमिशन मिल जाता है तो समझ लीजिए करोड़ों की नौकरी पक्की है।

भारत का सबसे बेस्ट एमबीए कॉलेज
01 / 05

भारत का सबसे बेस्ट एमबीए कॉलेज

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (Indian Instutute Of Management Ahmedabad) भारत के सबसे टॉप एमबीए कॉलेज में से एक है। यह पहले रैंक पर है, इसे कुल 83.32 स्कोर मिला है।

दूसरे नंबर पर ये कॉलेज
02 / 05

दूसरे नंबर पर ये कॉलेज

इसके अलावा दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंग्लोर (Indian Instutute Of Management, Bangalore) है। इसका कुल 81.16 स्कोर है।

तीसरे नंबर पर ये कॉलेज
03 / 05

तीसरे नंबर पर ये कॉलेज

वहीं तीसरे नंबर पर Indian Instutute Of Management, Kozhikode है। यहां भी एडमिशन के लिए आपको टॉप रैंक के साथ CAT की परीक्षा क्वालीफाई करना होगा।

चौथे और पांचवे नंबर पर कौन सा कॉलेज
04 / 05

चौथे और पांचवे नंबर पर कौन सा कॉलेज

जबकि चौथे नंबर पर Indian Instutute Of Technology Delhi और पांचवे नंबर पर Indian Institute Of Management Calcutta है।

CAT की परीक्षा जरूरी
05 / 05

CAT की परीक्षा जरूरी

बता दें आईआईएम में एडमिशन के लिए पहले आपको सीएटी परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। साथ ही यहां आपकी रैंकिंग टॉप में होगी। अगर रैंकिंग कम होती है तो एडमिशन मिलना मुश्किल होगा

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited