ये हैं भारत के टॉप 5 MBA कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो करोड़ों का पैकेज पक्का

Top MBA Colleges In India: अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वह मैनेजमेंट की पढ़ाई किसी ऐसे कॉलेज से करें, जहां से पास आउट होते ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Top MBA Colleges In India With Fees) मिल जाए। ऐसे में यहां हम आपको लिए भारत के टॉप 5 एमबीए कॉलेज के बारे (Best MBA College In India) में बताएंगे। हालांकि यहां एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को टॉप रैंक के साथ CAT की परीक्षा क्वालीफाई करना होता है। यदि आपको यहां एडमिशन मिल जाता है तो समझ लीजिए करोड़ों की नौकरी पक्की है।

01 / 05
Share

भारत का सबसे बेस्ट एमबीए कॉलेज

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (Indian Instutute Of Management Ahmedabad) भारत के सबसे टॉप एमबीए कॉलेज में से एक है। यह पहले रैंक पर है, इसे कुल 83.32 स्कोर मिला है।

02 / 05
Share

दूसरे नंबर पर ये कॉलेज

इसके अलावा दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंग्लोर (Indian Instutute Of Management, Bangalore) है। इसका कुल 81.16 स्कोर है।

03 / 05
Share

तीसरे नंबर पर ये कॉलेज

वहीं तीसरे नंबर पर Indian Instutute Of Management, Kozhikode है। यहां भी एडमिशन के लिए आपको टॉप रैंक के साथ CAT की परीक्षा क्वालीफाई करना होगा।

04 / 05
Share

चौथे और पांचवे नंबर पर कौन सा कॉलेज

जबकि चौथे नंबर पर Indian Instutute Of Technology Delhi और पांचवे नंबर पर Indian Institute Of Management Calcutta है।

05 / 05
Share

CAT की परीक्षा जरूरी

बता दें आईआईएम में एडमिशन के लिए पहले आपको सीएटी परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। साथ ही यहां आपकी रैंकिंग टॉप में होगी। अगर रैंकिंग कम होती है तो एडमिशन मिलना मुश्किल होगा