भारत के इस राज्य में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
World's Largest School: देश के टॉप स्कूलों की बात हो तो देहरादून के दून स्कूल (Doon School) से लेकर मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) सहित कई नाम दिमाग में आते हैं। हालांकि, कम ही लोगों को पता होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल (World's Biggest School) भी भारत में ही है। वहीं, इस स्कूल का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल
देश के टॉप स्कूलों की बात हो तो देहरादून के दून स्कूल से लेकर मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) सहित कई नाम दिमाग में आते हैं। हालांकि, कम ही लोगों को पता होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भी भारत में ही है।
सिटी मोंटेसरी स्कूल
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिले में स्थित है। यहां हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि सिटी मोंटेसरी स्कूल (City Montessori) है।
CMS में स्टूडेंट्स की संख्या
सिटी मोंटेसरी स्कूल को सबसे बड़े स्कूल का रिकॉर्ड स्टूडेंट्स की संख्या के लिहाज से दिया गया है। CMS की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में इस स्कूल में 62 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।
गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज
बता दें कि सिटी मोंटेसरी स्कूल की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने साल 1959 में पांच बच्चों के साथ की थी। उस वक्त यह स्कूल 300 रुयये लगाकर शुरू किया गया था। वहीं, आज इस स्कूल का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।
CISCE से एफिलिएटेड
सिटी मोंटेसरी स्कूल CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) से एफिलिएटेड है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में इस स्कूल के लखनऊ शहर में 21 कैंपस हैं, जहां 4500 लोगों को स्टाफ काम करता है।
यूनेस्को से मिला अवार्ड
सिटी मोंटेसरी स्कूल को अब तक तमाम अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। ये स्कूल यूनेस्को से भी अवॉर्ड प्राप्त कर चुका है। साल 2002 में सीएमएस को 'यूनेस्को प्राइज फॉर पीस' अवॉर्ड से नवाजा गया था। सीएमएस यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला एकमात्र स्कूल है।
स्कूल का उद्देश्य
सिटी मोंटेसरी स्कूल में तीन साल की उम्र से बच्चों को दाखिला दिया जाता है, जो फिर सीनियर सेकेंडरी लेवल तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। इस स्कूल का मोटो है 'जय जगत' (जय विश्व) है। इसके पीछे स्कूल की भावना बच्चों को पूरे विश्व का कल्याण करने के उद्देश्य से पढ़ाने और विकसित करने की है।
भाग्यशाली हैं आप, अगर हाथ में है ऐसा शनि पर्वत
Jan 21, 2025
अंजीर वेज है या नॉनवेज, जवाब सुनकर दिमाग फट जाएगा
Jan 21, 2025
मकर राशि में बुध के प्रवेश से 4 राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत, खूब कमाएंगे पैसा!
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited