घूमना पसंद है, तो आपके लिए हैं ये 5 नौकरियां, लाखों में होगी कमाई

दुनियाभर की सैर करने के साथ आपको शानदार सैलरी भी मिले तो सोचिए लाइफ कितनी मजेदार होगी। अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो कई ऐसे जॉब प्रोफाइल हैं जो आपको बेस्ट सैलरी के साथ टूर पैकेज भी देते हैं। दुनिया घूमने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं। आइए ऐसे ही 5 नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

01 / 06
Share

बेस्ट सैलरी पैकेज

बिजनेस मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और डिजिटल के विस्तार के साथ-साथ कई नए और आकर्षित जॉब प्रोफाइल सामने आए हैं। सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में कई ऐसे जॉब हैं जिनमें घूमने-फिरने का भी मौका मिलता है।

02 / 06
Share

इंटरनेशनल रिलेशन मैनेजमेंट

हजारों मल्टी नेशनल कंपनियों के ब्रांच अब भारत में खुल चुके हैं। इन कंपनियों में इंटरनेशनल रिलेशन मैनेजर का पोस्ट काफी चर्चा में रहता है। इंटरनेशनल रिलेशन में मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद यह कोर्स कर सकते हैं। इस पोस्ट पर विदेश घूमने के साथ-साथ शानदरा सैलरी पैकेज हासिल कर सकते हैं।

03 / 06
Share

ट्रैवल प्रेसेंटर

अगर आपके में वाइब्रेंट पर्सनैलिटी और भाषा की समझ है तो आप ट्रैवल प्रेसेंटर बनकर लाखों कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छा कम्युनिकेशन और रिसर्च स्किल अपने अंडर डेवलप करना होगा। इसे आप सेल्फ करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

04 / 06
Share

इंटरनेशनल जर्नलिस्ट

कई मीडिया हाउस इंटरनेशनल रिलेशन को कवर करने के लिए इंटरनेशनल जर्नलिस्ट रखती है। इस पोस्ट पर देश-विदेश में घटने वाली बड़ी घटनाओं को कवर करने का काम होता है। यह पोस्ट शानदार सैलरी के साथ-साथ कई देशों में घूमने का मौका देती है।

05 / 06
Share

क्रुज शिप क्रू

समुद्री यात्रा करना पसंद है तो क्रूज क्रू मेंबर बनना भी आपके लिए एक विकल्प है। लक्जरी क्रूज में रसोइयों और क्लीनर से लेकर नर्सरी स्टाफ, संगीतकार, फिटनेस इंस्ट्रक्टर और ब्यूटी थेरेपिस्ट तक की भर्तियां होती हैं। भाषा पर अच्छी पकड़ आपको यह नौकरी दिला सकती है।

06 / 06
Share

आर्कियोलोजिस्ट

अगर आपकी रुचि इतिहास, खनन और यात्रा करने में है तो आप आर्कियोलोजिस्ट बनकर लाखों कमा सकते हैं। इस पोस्ट पर आप विभिन्न जगहों पर जाकर इतिहास जानना, खनन पर रिसर्च करना और रिपोर्ट लिखने का काम कर सकते हैं।