MBBS के लिए AIIMS के बाद ये सरकारी कॉलेज है बेस्ट, जानें कट ऑफ और फीस

मेडिकल की पढ़ाई करने का सोच रहे हैं तो आपको बेस्ट कॉलेज के बारे में पता होना जरूरी है। भारत में MBBS कोर्स के लिए सबसे ऊपर नाम ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS का आता है। हालांकि, कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जहां की पढ़ाई एम्स को टक्कर देती है। आइए ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में जानते हैं।

AIIMS में एडमिशन
01 / 07

AIIMS में एडमिशन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS)में एडमिशन पाना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है। हालांकि, इस कॉलेज में सिर्फ टॉपर्स को ही एडमिशन मिल पाता है। एम्स के बाद बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में यूपी के एक कॉलेज का नाम आता है।

KGMU लखनऊ
02 / 07

KGMU लखनऊ

मेडिकल कोर्स के मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी केजीएमयू का नाम भी काफी मशहूर है। यह कॉलेज अपने बेस्ट फैकल्टी और कम फीस के लिए जाना जाता है।

MBBS कोर्स
03 / 07

MBBS कोर्स

केजीएमयू में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET UG स्कोर के आधार पर होता है। इसके अलावा और कोई तरीके से एडमिशन नहीं हासिल कर सकते हैं।

KGMU MBBS Seats
04 / 07

KGMU MBBS Seats

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी केजीएमयू में MBBS की कुल 250 सीटें हैं। नीट रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के पहले और दूसरे राउंड तक ये सीटें फुल हो जाती हैं। भारी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स इस कॉलेज को चुनते हैं।

MBBS की फीस
05 / 07

MBBS की फीस

KGMU में एमबीबीएस की कुल एक साल की फीस सामान्य वर्ग के लिए 54,600 रुपये है। वहीं, एससी-एसटी और ओबीसी के लिए फीस 45,600 रुपये है। इसमें ट्यूशन फीस 18000, डेवलपमेंट फीस 2000, इनरोल्मेंट फीस 1000, एग्जाम फीस 6000, कॉशनमनी (रिफंडेबल) 10000 और लाइब्रेरी फीस 2000 समेत कई अलग-अलग फीस शामिल है।

हॉस्टल का खर्चा
06 / 07

हॉस्टल का खर्चा

KGMU में हॉस्टल की फीस सिंगल बेड के लिए 3600 सालाना और डबल के लिए 2400 सालाना है। इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल के तौर पर सिंगल बेड के लिए 3500 रुपये और डबल बेड के लिए 2500 रुपये सालाना जमा करने होंगे।

कितने मार्क्स पर एडमिशन
07 / 07

कितने मार्क्स पर एडमिशन?

KGMU में नीट स्कोर पर एडमिशन मिलता है। पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो केजीएमयू में MBBS कोर्स में 1097 से 2199 रैंक वालों का दाखिला हुआ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited