शरीर के किस हिस्से से पसीना नहीं आता, IAS इंटरव्यू में पूछे गए खोपड़ी खोल देने वाले सवाल

IAS Interview Question, UPSC Quiz Questions: संघ लोक सेवा की सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। वहीं आईएएस को इंटरव्यू में सबसे कठिन माना जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए खोपड़ी खोल देने वाले 10 सवाल लेकर आए हैं। यदि इन सवालों का आप जवाब दे देते हैं तो हम आपको धुरंधर मान जाएंगे।

01 / 07
Share

भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं?

बता दें भारतीय संविधान में कुल 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां हैं। यह 25 भागों में विभाजित है।

02 / 07
Share

​पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

पासवर्ड को हिंदी में को कूट शब्द कहा जाता है।

03 / 07
Share

मनुष्य की एक आंख का वजन कितना होता है?

आप भी सोच गए होंगे कि एक आंख का वजन किता होता है। मनुष्य की एक आंख का वजन करीब 8 ग्राम होता है।

04 / 07
Share

​वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

इस सवाल को सुनने के बाद आपका माथा भी भन्ना गया होगा। बता दें वर्ष और शनिवार में हिंदी का अक्षर व ही एक बार आता है।

05 / 07
Share

​कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेटिपस इकलौता ऐसा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है।

06 / 07
Share

शरीर के किस हिस्से से कभी पसीना नहीं आता?

बता दें इंसान के होंठ से कभी पसीना नहीं आता है। क्योंकि होठों में स्टेड ग्लैंड्स नहीं होते हैं।

07 / 07
Share

कुरकुरे के पैकेट में कौन सी गैस भरी जाती है?

कुरकुरे के पैकेट में नाईट्रोजन गैस भरा होता है।​