BPEd डिग्री वालों को झटका, इस राज्य में अब नहीं होंगे PTE टीचर

फिजिकल टीचर बनने का सपना देख रहे बीपीएड डिग्री धारियों को बड़ा झटका लगने वाला है। उत्तराखंड में माध्यमिक विद्यालयों में कुछ समय बाद व्यायाम कराने के लिए कोई प्रशिक्षक नहीं मिलेगा। प्रदेश सरकार इन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक के पद समाप्त करने का निर्णय ले रही है। आइए जानते हैं नया नियम क्या कहता है।

उत्तराखंड में फिजिकल टीचर
01 / 05

उत्तराखंड में फिजिकल टीचर

उत्तराखंड में माध्यमिक विद्यालयों में फिजिकल टीचर यानी PTE Teacher की नई भर्तियां नहीं होंगी। नए उच्चीकृत हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाएगी।

नया नोटिस जारी
02 / 05

नया नोटिस जारी

नई भर्तियों पर रोक लगाने का निर्देश शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिए गए हैं। शासन की ओर से प्रदेश के राजकीय उच्चतर माध्यमिक (हाईस्कूल) और राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों के पद सृजित करने के लिए नए मानक निर्धारित किए गए हैं।

फिजिकल टीचर की भर्ती नहीं
03 / 05

फिजिकल टीचर की भर्ती नहीं

अब उत्तराखंड में जितने भी नए हाईस्कूल और इंटर कॉलेज खोले जाएंगे, उनमें नए मानकों के अनुरूप ही शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इन नए मानकों के तय होने से प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में फिजिकल टीचर की भर्ती नहीं होगी।

BPEd डिग्री वालों को झटका
04 / 05

BPEd डिग्री वालों को झटका

नए मानकों के तहत हाईस्कूल में शिक्षकों के कुल सात पद होंगे, जबकि इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के न्यूनतम दस पद सृजित किए जाएंगे। बीपीएड डिग्री धारक हजारों युवा होंगे प्रभावित माध्यमिक विद्यालयो में शारीरिक शिक्षक का पद समाप्त होने से बीपीएड डिग्री धारक हजारों युवाओं का शिक्षक बनने का सपना टूट जाएगा।

नहीं मिलेगा प्रमोशन
05 / 05

नहीं मिलेगा प्रमोशन

पहले से तैनात वो शारीरिक शिक्षक जो लंबे समय से प्रवक्ता पद पर पदोन्नत किए जाने की मांग कर रहे हैं, उनकी मांग पूरी होने के रास्ते भी बंद हो जाएंगे। ऐसे में शिक्षक ही सवाल उठा रहे हैं कि नेपाली भाषा के शिक्षक का नया पद सृजित करने के बजाय शारीरिक शिक्षक के वर्तमान पद को बरकरार क्यों नहीं रखा जा रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited