BPEd डिग्री वालों को झटका, इस राज्य में अब नहीं होंगे PTE टीचर
फिजिकल टीचर बनने का सपना देख रहे बीपीएड डिग्री धारियों को बड़ा झटका लगने वाला है। उत्तराखंड में माध्यमिक विद्यालयों में कुछ समय बाद व्यायाम कराने के लिए कोई प्रशिक्षक नहीं मिलेगा। प्रदेश सरकार इन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक के पद समाप्त करने का निर्णय ले रही है। आइए जानते हैं नया नियम क्या कहता है।
उत्तराखंड में फिजिकल टीचर
उत्तराखंड में माध्यमिक विद्यालयों में फिजिकल टीचर यानी PTE Teacher की नई भर्तियां नहीं होंगी। नए उच्चीकृत हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाएगी।
नया नोटिस जारी
नई भर्तियों पर रोक लगाने का निर्देश शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिए गए हैं। शासन की ओर से प्रदेश के राजकीय उच्चतर माध्यमिक (हाईस्कूल) और राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों के पद सृजित करने के लिए नए मानक निर्धारित किए गए हैं।
फिजिकल टीचर की भर्ती नहीं
अब उत्तराखंड में जितने भी नए हाईस्कूल और इंटर कॉलेज खोले जाएंगे, उनमें नए मानकों के अनुरूप ही शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इन नए मानकों के तय होने से प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में फिजिकल टीचर की भर्ती नहीं होगी।
BPEd डिग्री वालों को झटका
नए मानकों के तहत हाईस्कूल में शिक्षकों के कुल सात पद होंगे, जबकि इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के न्यूनतम दस पद सृजित किए जाएंगे। बीपीएड डिग्री धारक हजारों युवा होंगे प्रभावित माध्यमिक विद्यालयो में शारीरिक शिक्षक का पद समाप्त होने से बीपीएड डिग्री धारक हजारों युवाओं का शिक्षक बनने का सपना टूट जाएगा।
नहीं मिलेगा प्रमोशन
पहले से तैनात वो शारीरिक शिक्षक जो लंबे समय से प्रवक्ता पद पर पदोन्नत किए जाने की मांग कर रहे हैं, उनकी मांग पूरी होने के रास्ते भी बंद हो जाएंगे। ऐसे में शिक्षक ही सवाल उठा रहे हैं कि नेपाली भाषा के शिक्षक का नया पद सृजित करने के बजाय शारीरिक शिक्षक के वर्तमान पद को बरकरार क्यों नहीं रखा जा रहा है।
नैऋत्य कोण में क्या होना चाहिए और क्या नहीं?
Diploma और Certificate कोर्स में क्या अंतर होता है, जानें क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन
हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां होंगे भारत के सभी मुकाबले
टूट गया सारा रिकॉर्ड, IIT BHU में 1.65 करोड़ का प्लेसमेंट, 1010 छात्रों को मिली जॉब
दुबले पतले शरीर पर मांस चढ़ा देगा ये देसी आटा, बुढ़ापे तक मजबूत रहेंगी हड्डियां और मसल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited