भारत के इस राज्य से निकलते हैं सबसे ज्यादा IItians, कहा जाता है इंजीनियरिंग हब

Which state gives more IITians: भारत में हर साल आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए लाखों की संख्या में छात्र जेईई मेन्स और एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं। यहां रैंक के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया (Which state Has Most IIT Students) जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस राज्य से सबसे ज्यादा IItians निकलते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि कौन सा राज्य सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देने रूप में जाना जाता है तो यहां जान लीजिए।

आईआईटी कॉलेज में एडमिशन
01 / 05

आईआईटी कॉलेज में एडमिशन

देश के आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा क्वालीफाई करना होता है। यहां टॉप रैंक प्राप्त करने वालों को आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है।

किस राज्य से निकलते हैं सबसे ज्यादा IITians
02 / 05

किस राज्य से निकलते हैं सबसे ज्यादा IITians

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किस राज्य से सबसे ज्यादा IITians निकलते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत का कौन सा राज्य सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देता है तो यहां जान लीजिए।

इतने छात्रों ने लिया था एडमिशन
03 / 05

इतने छात्रों ने लिया था एडमिशन

रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष 2,50,284 उम्मीदवारों ने जेईई परीक्षा क्वालीफाई किया था। जिसमें से 48,284 छात्रों ने काउंसलिंग में भाग लिया था। हालांकि इसमें से महज 17,395 छात्रों ने आईआईटी में एडमिशन लिया।

ये राज्य पहले नंबर पर
04 / 05

ये राज्य पहले नंबर पर

बता दें सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देने वाला राज्य दिल्ली है। यहां 4152 छात्रों ने एडमिशन लिया। जबकि दूसरे नंबर पर 4072 विद्यार्थियों के साथ आईआईटी मद्रास है।

तीसरे और चौथे नंबर पर ये राज्य
05 / 05

तीसरे और चौथे नंबर पर ये राज्य

वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देने वाला राज्य बॉम्बे और रुड़की जोन है। बॉम्बे जोन में कुल 3712 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited