भारत के इस राज्य से निकलते हैं सबसे ज्यादा IItians, कहा जाता है इंजीनियरिंग हब

Which state gives more IITians: भारत में हर साल आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए लाखों की संख्या में छात्र जेईई मेन्स और एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं। यहां रैंक के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया (Which state Has Most IIT Students) जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस राज्य से सबसे ज्यादा IItians निकलते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि कौन सा राज्य सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देने रूप में जाना जाता है तो यहां जान लीजिए।

01 / 05
Share

आईआईटी कॉलेज में एडमिशन

देश के आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा क्वालीफाई करना होता है। यहां टॉप रैंक प्राप्त करने वालों को आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है।

02 / 05
Share

किस राज्य से निकलते हैं सबसे ज्यादा IITians

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किस राज्य से सबसे ज्यादा IITians निकलते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि भारत का कौन सा राज्य सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देता है तो यहां जान लीजिए।

03 / 05
Share

इतने छात्रों ने लिया था एडमिशन

रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष 2,50,284 उम्मीदवारों ने जेईई परीक्षा क्वालीफाई किया था। जिसमें से 48,284 छात्रों ने काउंसलिंग में भाग लिया था। हालांकि इसमें से महज 17,395 छात्रों ने आईआईटी में एडमिशन लिया।

04 / 05
Share

ये राज्य पहले नंबर पर

बता दें सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देने वाला राज्य दिल्ली है। यहां 4152 छात्रों ने एडमिशन लिया। जबकि दूसरे नंबर पर 4072 विद्यार्थियों के साथ आईआईटी मद्रास है।

05 / 05
Share

तीसरे और चौथे नंबर पर ये राज्य

वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा आईआईटी में एडमिशन देने वाला राज्य बॉम्बे और रुड़की जोन है। बॉम्बे जोन में कुल 3712 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था।