भाषा के आधार पर बनने वाला देश का पहला राज्य कौन सा था? नहीं जानते होंगे जवाब
देश में आए दिन भाषा को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी रहती है। आजादी के बाद जब राज्यों के पुनर्गठन की बात आई, तब भी यह बड़ा मुद्दा बना था। ऐसे में क्या आप ये बता सकते हैं कि भाषा के आधार पर बनने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
भाषा को लेकर बहस
देश में आए दिन भाषा को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी रहती है। आजादी के बाद जब राज्यों के पुनर्गठन की बात आई, तब भी यह बड़ा मुद्दा बना था। उस समय भाषा के आधार पर राज्यों का बंटवारा करने की मांग ने जोर पकड़ा था।
भाषा के आधार पर बनने वाला राज्य
ऐसे में क्या आप ये बता सकते हैं कि भाषा के आधार पर बनने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है? इस तरह के सवाल यूपीएससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
आंध्र प्रदेश का गठन
बता दें कि 1 अक्टूबर 1953 को आंध्र प्रदेश राज्य का गठन किया गया था। यह राज्य स्वतंत्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य था।
आमरण अनशन
दरअसल, अक्टूबर 1952 में पोट्टी श्रीरामलू ने आमरण अनशन शुरू किया और 56वें दिन उनका निधन हो गया। वह तेलुगू भाषियों के लिए मद्रास प्रेसीडेंसी से अलग राज्य की मांग कर रहे थे।
आंध्र प्रदेश की घोषणा
पोट्टी श्रीरामलू की मौत के बाद आंदोलन ने हिंसक रूप लिया और 1953 में तत्कालीन सरकार को मजबूरन तेलुगू भाषियों के लिए अलग राज्य आंध्र प्रदेश की घोषणा करनी पड़ी।
Eye Test: क्या आपके पास है बाज जैसी तेज नजर जो देख पाए तस्वीर में लिखे हुए सारे नंबर, 99 परसेंट लोग हुए फेल
थका देता था, खुश हूं नहीं आया है यह बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जताई हैरानी
भारत में काली मिट्टी कहां पाई जाती है? टॉपर्स ही दे पाएंगे सही जवाब
Flashback: गोविंदा की जान बचाने के लिए जब गुंडों से भिड़ गए धर्मेंद्र, खबर मिलते ही बोले 'पुत्तर, तैनू कोई परेशान...'
गांव वालों ने पढ़ाई करने से रोका, फिर ऐसे बनी IAS अधिकारी, जानें कितनी आई रैंक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited