किन दो नदियों से मिलकर बनती है गंगा, जानें कहां होता है इनका संगम

नदियों से जुड़े सवाल यूपीएससी से लेकर रेलवे तक की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए एक सवाल लेकर आए है। क्या आप ये जानते हैं कि गंगा को बनाने वाली दो नदियां का संगम कहां होता है?

01 / 05
Share

आस्था का केंद्र

भारत में नदियां आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों की जरूरतों को भी पूरा करती हैं। देश की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल के दिनों से पढ़ा होगा।

02 / 05
Share

गंगा को बनाने वाली नदियां

नदियों से जुड़े सवाल परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए एक सवाल लेकर आए है। क्या आप ये जानते हैं कि गंगा को बनाने वाली दो नदियां का संगम कहां होता है?

03 / 05
Share

भागीरथी और अलकनंदा

सबसे पहले ये जान लें कि भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं।भागीरथी और अलकनंदा का संगम उत्तराखंड राज्य के देव प्रयाग में होता है। इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है।

04 / 05
Share

गंगा की सहायक नदी

गंगा में बाएं ओर से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियां राम गंगा, गंडक, कोसी, घाघरा और गोमती हैं। गंगा के दाहिनी ओर की सहायक नदियां यमुना, चम्बल, सोन, बेतवा, केन और पुनपुन हैं।

05 / 05
Share

गंगा की लंबाई

गंगा की लंबाई की बात करें तो हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक गंगा नदी कुल 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है।