किन दो नदियों से मिलकर बनती है गंगा, जानें कहां होता है इनका संगम
नदियों से जुड़े सवाल यूपीएससी से लेकर रेलवे तक की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए एक सवाल लेकर आए है। क्या आप ये जानते हैं कि गंगा को बनाने वाली दो नदियां का संगम कहां होता है?
आस्था का केंद्र
भारत में नदियां आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों की जरूरतों को भी पूरा करती हैं। देश की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल के दिनों से पढ़ा होगा।
गंगा को बनाने वाली नदियां
नदियों से जुड़े सवाल परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए एक सवाल लेकर आए है। क्या आप ये जानते हैं कि गंगा को बनाने वाली दो नदियां का संगम कहां होता है?
भागीरथी और अलकनंदा
सबसे पहले ये जान लें कि भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं।भागीरथी और अलकनंदा का संगम उत्तराखंड राज्य के देव प्रयाग में होता है। इसी संगम स्थल के बाद से नदी को 'गंगा' के नाम से जाना जाता है।
गंगा की सहायक नदी
गंगा में बाएं ओर से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियां राम गंगा, गंडक, कोसी, घाघरा और गोमती हैं। गंगा के दाहिनी ओर की सहायक नदियां यमुना, चम्बल, सोन, बेतवा, केन और पुनपुन हैं।
गंगा की लंबाई
गंगा की लंबाई की बात करें तो हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक गंगा नदी कुल 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited