कौन सी सब्जी है जिसमें देश भाषा और जिले का नाम आता है, नहीं जानते होंगे आप

Which Vegetable has the name of country, language and district: भारत में सब्जियों की सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें देश भाषा और जिले का नाम आता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस सब्जी के नाम में देश, भाषा और जिले का नाम आता है तो यहां जान लीजिए। अपने आपको जनरल नॉलेज का उस्ताद बताने वाले भी इस सब्जी का नाम नहीं बता पाए हैं।

किस सब्जी के नाम में देश भाषा और जिले का नाम आता है
01 / 05

किस सब्जी के नाम में देश, भाषा और जिले का नाम आता है

सब्जी तो आप सब खूब खाते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस सब्जी के नाम में देश, जिले और भाषा का नाम आता है। इस सब्जी का नाम बताने में अच्छे अच्छों का माथा घूम गया है।

जीके के धुरंधर भी नहीं बता पाए
02 / 05

जीके के धुरंधर भी नहीं बता पाए

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि किस सब्जी के नाम में देश, जिले और भाषा का नाम आता है तो यहां जान लीजिए। अपने आपको जनरल नॉलेज का धुरंधर बताने वाले भी इसका नाम नहीं बता पाए हैं।

ये है सब्जी
03 / 05

ये है सब्जी

बता दें इस सब्जी का नाम भिंडी (Bhindi) है। भिंडी को अंग्रेजी में Ladyfinger कहा जाता है।

छिपे हैं तीनों के नाम
04 / 05

छिपे हैं तीनों के नाम

यहां आप भिंडी में छिपे तीनों नाम के बारे में जान सकते हैं। इसमें देश Hind, जिला Bhind और भाषा Hindi है।

इंटरव्यू में पूछ लिया जाता है
05 / 05

इंटरव्यू में पूछ लिया जाता है

अक्सर ऐसे सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं। इसका जवाब बेहद आसान होता है, लेकिन लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited