इस गांव में हर घर में है प्राइवेट जेट, सामान भी जहाज से लेने जाते हैं लोग
Which Village Has Private Jet In Every House: अब तक आपने हर घर में बाइक और कार देखा होगा। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे, जहां हर घर में लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है। बता दें इस गांव में हर घर के बाहर पार्किंग में आपको हवाई जहाज देखने को मिल जाएगा। जहां भी नजर डालेंगे आपको प्राइवेट जेट खड़ा दिखाई देगा। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सा गांव है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस गांव में हर घर में प्राइवेट जेट है तो यहां जान सकते हैं।
हर घर में प्राइवेट जेट
हवाई जहाज में बैठना एक आम आदमी के लिए शान की बात होती है। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हर घर में लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है।
ऐसा कौन सा गांव है जहां हर घर में प्राइवेट जेट
इतना ही नहीं इस गांव में लोग बाहर सामान खरीदने भी प्लेन से जाते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस गांव में लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है तो यहां जान जान सकते हैं।
कैलिफोर्निया का ये गांव
बता दें यहां हम कैलिफोर्निया के एल डोरैडो काउंटी में स्थित कैमरन पार्क गांव की बात कर रहे हैं। कैमरन एयर पार्क को साल 1963 में बनाया गया था, जहां कुल 124 घर हैं।
रहते हैं पायलट
कहा जाता है कि द्वितीय विश्ववयुद्ध में अमेरिका में पायलटों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी। साथ ही इस दौरान काफी एयरफील्ड बनाए गए थे। हालांकि युद्ध की समाप्ति के साथ इन्हें बंद कर दिया गया और पायलटों के लिए रेसिडेशियल एयर पार्क बना दिया गया।
घर में गैराज की जगह हेंगर
आज भी इस गांव में रहने वाले अधिकतर लोग रिटायर्ड पायलट हैं। यहां आपको लगभग हर घर के बाहर प्राइवेट एयरक्राफ्ट देखने को मिल जाएगा। यहां के लोग गैराज की जगह हेंगर का इस्तेमाल करते हैं।
Birthday Wishes for Mama: मामा के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें बर्थडे की बधाई
गेहूं - चावल नहीं ये काला आटा कहा जाता है सर्दियों का प्रोटीन, शरीर को बनाता है अंदर से फौलाद
144 की गोद में बैठा है 194, अगर ढूंढ लिया तो कहलाओगे हीरो नंबर वन
जिन लड़कियों के होंठो पर होता है तिल, जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited