इस गांव में हर घर में है प्राइवेट जेट, सामान भी जहाज से लेने जाते हैं लोग
Which Village Has Private Jet In Every House: अब तक आपने हर घर में बाइक और कार देखा होगा। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे, जहां हर घर में लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है। बता दें इस गांव में हर घर के बाहर पार्किंग में आपको हवाई जहाज देखने को मिल जाएगा। जहां भी नजर डालेंगे आपको प्राइवेट जेट खड़ा दिखाई देगा। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सा गांव है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस गांव में हर घर में प्राइवेट जेट है तो यहां जान सकते हैं।
हर घर में प्राइवेट जेट
हवाई जहाज में बैठना एक आम आदमी के लिए शान की बात होती है। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हर घर में लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है।और पढ़ें
ऐसा कौन सा गांव है जहां हर घर में प्राइवेट जेट
इतना ही नहीं इस गांव में लोग बाहर सामान खरीदने भी प्लेन से जाते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस गांव में लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है तो यहां जान जान सकते हैं।और पढ़ें
कैलिफोर्निया का ये गांव
बता दें यहां हम कैलिफोर्निया के एल डोरैडो काउंटी में स्थित कैमरन पार्क गांव की बात कर रहे हैं। कैमरन एयर पार्क को साल 1963 में बनाया गया था, जहां कुल 124 घर हैं।और पढ़ें
रहते हैं पायलट
कहा जाता है कि द्वितीय विश्ववयुद्ध में अमेरिका में पायलटों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी। साथ ही इस दौरान काफी एयरफील्ड बनाए गए थे। हालांकि युद्ध की समाप्ति के साथ इन्हें बंद कर दिया गया और पायलटों के लिए रेसिडेशियल एयर पार्क बना दिया गया।और पढ़ें
घर में गैराज की जगह हेंगर
आज भी इस गांव में रहने वाले अधिकतर लोग रिटायर्ड पायलट हैं। यहां आपको लगभग हर घर के बाहर प्राइवेट एयरक्राफ्ट देखने को मिल जाएगा। यहां के लोग गैराज की जगह हेंगर का इस्तेमाल करते हैं।और पढ़ें
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited