यूपी का इकलौता गांव जहां जाने के लिए लगता है टिकट, नहीं जानते होंगे आप

which village need ticket to go in up Dont know name

01 / 05
Share

यूपी के किस गांव में जाने के लिए लगता है टिकट

भारत विविध संस्कृति और अनूठी परंपराओं से समृद्ध देश है। यहां की सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध इतिहास इसे अन्य देशों से अलग बनाता है। ऐसे में क्या आप डानते हैं कि भारत के किस गांव में जाने के लिए टिकट लगता है।

02 / 05
Share

धुरंधर भी नहीं बता पाए

अपने आपको जीके का धुरंधर बताने वाले भी इस गांव का नाम नहीं बता पाए हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस गांव में जाने के लिए टिकट की जरूरत पड़ती है तो यहां जान लीजिए।

03 / 05
Share

इस गांव में जाने के लिए 20 रुपये का टिकट

बता दें यहां हम गाजीपुर जिले के खुरपी नेचर विलेज की बात कर रहे हैं। यहां जाने के लिए आपको 20 रुपये का टिकट खरीदना होगा।

04 / 05
Share

प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर

इस गांव की प्राकृतिक सुंदरता आपका मनमोह लेगी। यहां आप घुड़सवारी और बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

05 / 05
Share

पेंटिंग काफी चर्चा में

इतना ही नहीं इस गांव में आपको हर तरफ एक खास मैसेज के साथ दीवारों पर पेंटिंग नजर आएगी। गांव में आपको ओपन जिम की सुविधा मिल जाएगी। इतना ही नहीं इस गांव की कुल्हड़ वाली चाय काफी मशहूर है।