लेडी IAS को कौन कर सकता है सस्पेंड, किसके पास होती है पावर

IAS ऑफिसर के पद पर चयन के लिए देश की सबसे कठिन UPSC सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित की जाती है। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इसमें पास होने के बाद IAS, IPS और IFS जैसे पदों पर पोस्टिंग होती है। ऐसे में सवाल निकलकर सामने आता है कि एक महिला IAS अधिकारी को कौन सस्पेंड कर सकता है। आइए इसपर विस्तार से जानते हैं।

01 / 06
Share

IAS अधिकारी

इंडियन ब्यूरोकेसी में आईएएस अधिकारी का पद सबसे ऊंचा माना जाता है। यही वजह है कि UPSC सबसे कठिन परीक्षा होती है। UPSC में टॉप रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को ही IAS कैडर मिलता है।

02 / 06
Share

IAS होम कैडर क्या है?

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद पहले सर्विस अलॉटमेंट और फिर कैडर अलॉटमेंट लिस्ट आता है। UPSC क्रैक करने वाला वो कैंडिडेट्स जिसकी रैंक अच्छी आई है और DAF में होम कैडर यानी अपने निवास वाले राज्य के लिए अप्लाई करता है उसे होम कैडर मिलता है।

03 / 06
Share

महिला IAS अधिकारी

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में जो लड़कियां शानदार रैंक हासिल करती हैं उन्हें होम कैडर पहले अलॉट होता है। वहीं, महिला IAS अधिकारी शादी के बाद अपना कैडर बदलने के लिए आवेदन कर सकती हैं।

04 / 06
Share

लेडी IAS को सस्पेंड कौन कर सकता है?

एक लेडी आईएएस अधिकारी को सस्पेंड करने का अधिकार जिस राज्य में वो काम कर रहीं हैं उसके मुख्यमंत्री को होता है। IAS ऑफिसर जिस सरकार के लिए काम करते हैं उसे सस्पेंड करने का अधिकार होता है। बता दें कि पुरुष और महिला IAS अधिकारियों के लिए यह नियम एक जैसे ही हैं।

05 / 06
Share

केंद्र सरकार का अधिकार

अगर IAS सेंटर और राज्य सरकार के लिए काम करते हैं तो स्टेट गवर्नमेंट के पास सस्पेंड करने का अधिकार होता है। बिना केंद्र सरकार की अनुमति लिए राज्य सरकार सिर्फ तीन लोगों का सस्पेंशन नहीं कर सकती है चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर।

06 / 06
Share

क्या है सस्पेंड करने का नियम?

जो राज्य सरकार IAS अधिकारी को सस्पेंड करती है तो उन्हें 48 घंटे के अंदर कैडर कंट्रोल अथॉरिटी को लेटर भेजकर इसकी जानकारी देनी होती है। अगर कोई आईएएस अधिकारी गिरफ्तार हो जाता है तो उसे डीम्ड सस्पेंशन माना जाता है।