दुनिया की 922 साल पुरानी यूनिवर्सिटी से पढ़ीं, India आकर बनेंगे केंद्रीय मंत्री की बहू
Who is Amanat Bansal: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय जल्द ही अमानत बंसल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। अमानत दुनिया की 922 साल पुरानी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आई हैं। आइये जानते हैं कि शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बहू के बारे में सब कुछ।
कौन हैं अमानत बंसल
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय जल्द ही अमानत बंसल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। राजस्थान के उदयपुर से ताल्लुक रखने वाली अमानत बंसल इन दिनों चर्चा में हैं।
शिवराज के दोनों बेटों की शादी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही दो-दो शादियां होने वाली हैं। उनके बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
ऑक्सफोर्ड से मास्टर्स हैं अमानत
कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल ने हाल ही में लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की पढ़ाई पूरी की है।
फोर्ब्स में हुईं शामिल
दिसंबर 2021 में, अमानत बंसल को फोर्ब्स इंडिया द्वारा नेक्स्टजेन एंटरप्रेन्योर के रूप में जगह दी गई थी।
चल रहीं शादी की तैयारियां
बीते साल 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म हुई थी । अब दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
कौन हैं अमानत के पिता
अमानत बंसल एक बड़े बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी हैं। अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।
डांस का रखती हैं शौक
अमानत को क्लासिकल डांस का भी बहुत शौक है। 15 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम अरंगेत्रम किया था।
कौन होगा दुनिया का पहला खरबपति? ये हैं सबसे आगे
Jan 23, 2025
मम्मी पापा के साथ कहां घूम कर आईं राहा कपूर, तो छोटे नवाबों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवाती हैं करीना
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हाइट में है कितना अंतर
आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत और आशका की फिर शादी कराएगी भाग्यश्री, अर्श से कियान की मौत का सच उगलवाएगी सवि
Celebs Bodyguard Salary: जान-माल की रक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स को करोड़ों रुपये चुकाते हैं ये स्टार्स, सिक्योरिटी के नाम पर लुटा देते हैं तिजोरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited