विधायक की गाड़ी का काटा चालान तो भेजी गईं लंबी छुट्टी पर, जानें कौन हैं IPS इल्मा अफरोज

हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिले में तैनात एसपी इल्मा अफरोज इन दिनों चर्चा में हैं। IPS ऑफिसर इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी पर भेज दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPS इल्मा को एक विधायक की गाड़ी का चालान काटने की सजा मिली है। इल्मा अफरोज के IPS बनने की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। आइए उनके यूपीएससी सफर पर एक नजर डालते हैं।

मुरादाबाद की रहने वाली
01 / 06

मुरादाबाद की रहने वाली

इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित एक छोटे से कस्बे कुंदरकी की रहने वाली हैं। लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के बाद इल्मा अपने होम टाउन लौट आई हैं। बता दें कि उनका बचपन काफी कठिनाइयों भरा रहा है।

पिता की मौत
02 / 06

पिता की मौत

इल्मा जब महज 14 साल की थीं तब उनके पिता की मौत हो गई थी। फिर उनकी मां ने अपने पैरों पर खड़े होकर इल्मा की जिम्मेदारी संभाली। अपने परिवार को संभालते हुए उन्होंने इल्मा की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी।

लड़की होने का ताना
03 / 06

लड़की होने का ताना

एक इंटरव्यू में इल्मा बताती हैं कि उनके माता-पिता को लड़की पैदा होने के चलते कई ताने सुनने पड़े। पिता की मौत के बाद इल्मा गांव में खेती करने में लग गईं।

विदेश में पढ़ाई
04 / 06

विदेश में पढ़ाई

इल्मा शुरू से पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया है। अपनी मेहनत के बलबूते इल्मा को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिल गई। वहां से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

छोड़ी विदेश की नौकरी
05 / 06

छोड़ी विदेश की नौकरी

विदेश से पढ़ाई के बाद उन्हें वहीं लाखों की नौकरी मिल रही थी। इस दौरान उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ। विदेश से वापस आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की और 2017 में 217वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बन गईं।

इस वजह से भेजी गईं छुट्टी पर
06 / 06

इस वजह से भेजी गईं छुट्टी पर

बद्दी एसपी इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्खियों में हैं। दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी से टकराव के बाद इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी पर हैं। दरअसल, इल्मा ने विधायक राम कुमार चौधरी के पत्नी की गाड़ी का चालान काट दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited