रिटायरमेंट के बाद बने कॉलेज बॉय, 70 की उम्र में मिली मेडिकल की डिग्री, दुनिया के सबसे उम्रदराज छात्र

कहते हैं पढ़ाई-लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है। इस कथन को सच साबित करती है दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टूडेंट की कहानी। 70 साल की उम्र में मेडिकल की डिग्री हासिल करने वाले इस कॉलेज स्टूडेंट की कहानी काफी रोचक है। इतनी उम्र में जब वो कॉलेज जाते थे तो उन्हें अपने ही क्लास के स्टूडेंट प्रोफेसर समझ लेते थे। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टूडेंट कौन हैं और कहां से पढ़ाई की है।

01 / 06
Share

मेडिकल की पढ़ाई

मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है। यही वजह है कि भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली NEET UG परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं तय है।

02 / 06
Share

दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टूडेंट

दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टूडेंट मलेशिया के रहने वाले हैं। उनका नाम Toh Hong Keng है। वो 70 साल के हैं और उन्होंने इस उम्र में मेडिकल की डिग्री हासिल करके सबको हैरान कर दिया है।

03 / 06
Share

कहां से की पढ़ाई?

दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टूडेंट कहे जाने वाले मलेशिया के तोह होंग केंग ने फिलीपींस के सेबू में स्थित साउथवेस्टर्न यूनिवर्सिटी PHINMA से पढ़ाई की है। जुलाई 2024 में उन्होंने अपनी मेडिकल की डिग्री पूरी की है। मेडिकल में एडमिशन के लिए उन्होंने एंट्रेंस पास किया और इंटरव्यू भी दिए।

04 / 06
Share

आसान नहीं था सफर

70 की उम्र में बैग लटकाकर गए कॉलेज जाना तोह होंग केंग के लिए आसान नहीं था। उन्होंने जब अपने घर वालों और दोस्तों को इस बारे में बताया तो सभी हैरान थे। वो कहते हैं कि कई लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाया।

05 / 06
Share

रिटायरमेंट के बाद पढ़ाई

तोह होंग केंग बताते हैं कि वो रिटायरमेंट के बाद गोल्फ खेलकर या इधर-उधर घूमकर समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे। उन्होंने एटॉमिक रिसर्च की बुक्स पढ़नी शुरू की। इसके बाद उनकी रुचि मेडिकल में हुई और कॉलेज में एडमिशन लेने का फैसला लिया।

06 / 06
Share

किए कई कोर्स

मेडिकल से पहले तोह होंग केंग कई कोर्स कर चुके हैं। उन्होंने इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स भी किए हैं। सबसे रोचक बात ये है कि जब वो कॉलेज जाते थे उनके क्लासमेट उन्हें प्रोफेसर समझ लेते थे।