ऑफिसर की फैक्ट्री है समीक्षा म्हेत्रे का घर, पिता हैं GST अधिकारी तो मां IES अफसर, बेटी बनी CA फिर IRS ऑफिसर, बताया पढ़ने का बेस्ट तरीका

एक बार जरूर पढ़ें समीक्षा म्हेत्रे के बारे में, जिन्होंने UPSC CSE, 2023 पास कर दिखा दिया कि जो खुशी सपने को पूरा करने में है, वो खुद को संतोष देने में नहीं। समीक्षा म्हेत्रे उन लोगों में से है, जिनका परिवार अधिकारियों से भरा है। वे खुद एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थी, लेकिन सपना यूपीएससी पास करना था, जो उन्होंने कर दियाखा, जानें क्या है उनकी प्रेरणा, कहां से की है पढ़ाई लिखाई।

ऑफिसर की फैक्ट्री है ये घर
01 / 05

ऑफिसर की फैक्ट्री है ये घर

समीक्षा म्हेत्रे की मां आईईएस अफसर हैं, जबकि पिता GST ऑफिसर। बेटी ने भी बचपन में ही कुछ बड़ा करने की ठान ली थी। समीक्षा म्हेत्रे ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की सोची और कठिन पढ़ाई करके सीए बन गई, लेकिन पढ़ाई का जुनून इस कदर था कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने भी लक्ष्य बना लिया।

समीक्षा म्हेत्रे की रैंक
02 / 05

समीक्षा म्हेत्रे की रैंक

UPSC CSE, 2023 में समीक्षा म्हेत्रे को 302 रैंक मिली, जिसके बाद उन्हें इंकम टैक्स विभाग में Indian Revenue Service Officer बनने का अवसर मिला।

सीए से आईआरएस अधिकारी बनी समीक्षा म्हेत्रे
03 / 05

सीए से आईआरएस अधिकारी बनी समीक्षा म्हेत्रे

समीक्षा म्हेत्रे के सफर में सबसे खूबसूरत बात ये है कि लोग चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर लाइफ सेटेल्ड समझते हैं, वहां Samiksha Mhetre ने सीए बनने के बाद IRS बनने की राह पकड़ी और इसमें भी कामयाब हुईं, इससे साबित होता है कि सही प्लानिंग और कड़ी मेहनत से सबकुछ पाया जा सकता है।

कहां से पढ़ी हैं समीक्षा म्हेत्रे
04 / 05

कहां से पढ़ी हैं समीक्षा म्हेत्रे

समीक्षा म्हेत्रे ने स्कूली शिक्षा D.A.V. पब्लिक स्कूल, ठाणे से की, इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में बीकॉम पूरा किया, और प्रतियोगी परीक्षा की जमकर तैयारी की।

पढ़ाई के लिए अपनाया ये तरीका
05 / 05

पढ़ाई के लिए अपनाया ये तरीका

आखिर में ये भी बता दें, सब कुछ एक बार मिल जाए ये जरूरी नहीं होता है। Samiksha Mhetre जो कि पढ़ाई में रुचि रखती हैं, बावजूद इसके उन्हें चौथे प्रयास में यूपीएससी में सफलता मिली। उन्होंने पढ़ाई के लिए ज्यादातर सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया, बहुत सारे नोट्स बनाएं, ऑनलाइन कोर्सेज और टेस्ट सीरीज में भी जमकर पार्टिसिपेट किया।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited