कौन हैं बिहार का सिंघम IPS शिवदीप लांडे, नाम से ही थर्राते हैं अपराधी, अचानक दिया इस्तीफा
IPS Officer Shivdeep Wamanrao Lande, जिन्हें बिहार का सिंघम भी जाना जाता है, ने आज इस्तीफा दे दिया। बता दें, शिवदीप वामन राव लांडे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने इस्तीफे (Inspector General- Purnia (Purnia), Bihar) की जानकारी दी। महज हफ्तेभर पहले ही शिवदीप लांडे का तबादला मुजफ्फरपुर रेंज आईजी से पूर्णिया रेंज आईजी के पद पर हुआ था। जानें कब पास की थी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा और किस पद से दिया इस्तीफा
IPS शिवदीप लांडे का पोस्ट
IPS Officer Shivdeep Wamanrao Lande, जिन्हें बिहार का सिंघम भी जाना जाता है, ने आज इस्तीफा दे दिया। बता दें, शिवदीप वामन राव लांडे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने इस्तीफे (Inspector General- Purnia (Purnia), Bihar) की जानकारी दी। महज हफ्तेभर पहले ही शिवदीप लांडे का तबादला मुजफ्फरपुर रेंज आईजी से पूर्णिया रेंज आईजी के पद पर हुआ था। जानें कब पास की थी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा और किस पद से दिया इस्तीफाऔर पढ़ें
क्या लिखा पोस्ट में
मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परंतु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।और पढ़ें
बिहार कैडर के आईपीएस अफसर
IPS Shivdeep Wamanrao Lande वैसे तो बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र में काम किया है। Shivdeep Wamanrao जब बिहार में तैनात थे, तब उनका तबादला महाराष्ट्र कैडर के लिए हो गया था। बिहार वापसी तक वह महाराष्ट्र एटीएस में DIG के पद पर पहुंच चुके थे। यही कारण है कि उन्हें बिहार से काफी लगाव है।और पढ़ें
मुश्किलों में गुजरा बचपन
IPS Shivdeep Wamanrao Lande मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले शिवदीप वामनराव लांडे का बचपन मुश्किलों में गुजरा। Wamanrao Lande के पिता एक गरीब किसान थे, जिनसे दो बेटे थे, Wamanrao Lande दोनों भाइयों में बड़े हैं।
स्कॉलरशिप से की पढ़ाई
Shivdeep Wamanrao Lande आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थे। स्कॉलरशिप की मदद से उन्होंने इंजीनियरिंग की। हालांकि वे यूपीएससी क्लियर करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद यूपीएससी परीक्षा (2006 Batch) दी और टॉप किया।
थर्राते थे अपराधी
बिहार की राजधानी पटना में उन्होंने अपने कार्यकाल में नकली प्रोडक्ट बनाने वाले, उन्हें बेचने वाले सहित बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया। बाइक पर हेलमेट लगाकर नहीं चलने वालों को सुधारा, रोहतास में तैनाती के दौरान उन्होंने बालू और पत्थर माफियाओं की नकेल कस दी थी। न जानें कितने माफिया को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। उनके अच्छे कामों व उपलब्धियों की लिस्ट उनकी उम्र से कई लंबी है। ऐसे में IPS Shivdeep Wamanrao Lande का इस्तीफा देना बड़ी खबर है।और पढ़ें
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
UP BY Election: BSP की फिर हुई हार, सपा ने लगाया 'वोट कटवा' होने का आरोप
फडणवीस बोले- MVA ने मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों को यह पसंद नहीं आया
Maharashtra Result: 'संतों का श्राप-सूपड़ा साफ', महाराष्ट्र में करारी हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited