90 घंटे काम की सलाह देकर ट्रोल हुए L&T चेयरमैन, जानें खुद कितने पढ़े लिखे

Who Is SN Subrahmanyan L&T chairman: कुछ समय पहले इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी और अब एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (S. N. Subrahmanyan) ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दे दी है। जानें वो खुद कितने पढ़े लिखे हैं।

हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह
01 / 07

हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह

एल एंड टी के चेयरमैन ने एसएन सुब्रह्मण्यन (S. N. Subrahmanyan) ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है।

वायरल हुआ बयान
02 / 07

वायरल हुआ बयान

उन्होंने कहा कि मैं खुद रविवार को भी ऑफिस आता हूं और अगर संभव हुआ तो वे कर्मचारियों से भी रविवार को काम करवाएंगे। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे
03 / 07

पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे

उन्होंने आगे कहा "आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं।"

1984 से एल एंड टी के साथ
04 / 07

1984 से एल एंड टी के साथ

सुब्रमण्यन चेन्नई के रहने वाले हैं। एसएनएस ने 1984 में एलएंडटी के साथ एक प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की थी।

कितने पढ़े लिखे हैं
05 / 07

कितने पढ़े लिखे हैं

उनके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और बिजनेस मैनेजमेंट (एमबीए) में पोस्ट-ग्रेजुएशन है।

लंदन बिजनेस स्कूल से पास आउट
06 / 07

लंदन बिजनेस स्कूल से पास आउट

उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल में एक कार्यकारी प्रबंधन कार्यक्रम में भी किया। उनकी पत्नी का नाम मीना सुब्रमण्यन है। उनके दो बच्चे हैं।

एल एंड टी कंपनी
07 / 07

एल एंड टी कंपनी

बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जो इंजीनियरिंग, निर्माण, इंस्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited