एयरपोर्ट स्टाफ का बॉस कौन होता है, जानें कितनी होती है सैलरी

एयरपोर्ट पर कई पोस्ट पर भर्तियां होती हैं, जिसमें 12वीं पास से लेकर BTech, MBA और MCA की डिग्री रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। एक इंटरनेशनल या घरेलू एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी नौकरी करते हैं। ऐसे में सवाल निकलकर सामने आता है कि एयरपोर्ट स्टाफ का बॉस कौन होता है और उस पद पर सैलरी किती होती है? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

01 / 05
Share

ग्लैमरस जॉब

एयरपोर्ट की नौकरी सबसे ग्लैमरस जॉब में से एक है। यहां हाई सैलरी के साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं। एयरपोर्ट पर कई पोस्ट पर भर्तियां होती हैं, जिसमें 12वीं पास से लेकर BTech, MBA और MCA की डिग्री रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

02 / 05
Share

एयरपोर्ट वैकेंसी

ऑल इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है। एक इंटरनेशनल या घरेलू एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी नौकरी करते हैं।

03 / 05
Share

एयरपोर्ट पर कई पोस्ट

एयरपोर्ट पर भी कई तरह के पोस्ट पर नौकरी मिलती है। इसमें टेक्निकल, एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस और ग्रेड डी जैसे पोस्ट होते हैं। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी, फ्लाइट कंट्रोलिंग, कस्टमर सर्विस और हाउस किपिंग जैसे काम के लिए भी हायरिंग होती है।

04 / 05
Share

सबसे बड़ा बॉस कौन

एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा पोस्ट एयरपोर्ट मैनेजर का होता है। हालांकि एक एयरपोर्ट पर कई Airport Manager हो सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की डिटेल्स के अनुसार इंटरनेशनल या घरेलू एयरपोर्ट पर स्टाफ की हायरार्की अलग-अलग हो सकती है।

05 / 05
Share

कितनी होती है सैलरी?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार, एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी शुरुआत में 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक हो सकती है। 9 साल से 21 साल के बीच अनुभव होने के बाद 12 लाख से 22.9 लाख प्रति वर्ष के बीच सैलरी हो जाती है।