एयरपोर्ट स्टाफ का बॉस कौन होता है, जानें कितनी होती है सैलरी
एयरपोर्ट पर कई पोस्ट पर भर्तियां होती हैं, जिसमें 12वीं पास से लेकर BTech, MBA और MCA की डिग्री रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। एक इंटरनेशनल या घरेलू एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी नौकरी करते हैं। ऐसे में सवाल निकलकर सामने आता है कि एयरपोर्ट स्टाफ का बॉस कौन होता है और उस पद पर सैलरी किती होती है? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।
ग्लैमरस जॉब
एयरपोर्ट की नौकरी सबसे ग्लैमरस जॉब में से एक है। यहां हाई सैलरी के साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं। एयरपोर्ट पर कई पोस्ट पर भर्तियां होती हैं, जिसमें 12वीं पास से लेकर BTech, MBA और MCA की डिग्री रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
एयरपोर्ट वैकेंसी
ऑल इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है। एक इंटरनेशनल या घरेलू एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी नौकरी करते हैं।
एयरपोर्ट पर कई पोस्ट
एयरपोर्ट पर भी कई तरह के पोस्ट पर नौकरी मिलती है। इसमें टेक्निकल, एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस और ग्रेड डी जैसे पोस्ट होते हैं। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी, फ्लाइट कंट्रोलिंग, कस्टमर सर्विस और हाउस किपिंग जैसे काम के लिए भी हायरिंग होती है।
सबसे बड़ा बॉस कौन
एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा पोस्ट एयरपोर्ट मैनेजर का होता है। हालांकि एक एयरपोर्ट पर कई Airport Manager हो सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की डिटेल्स के अनुसार इंटरनेशनल या घरेलू एयरपोर्ट पर स्टाफ की हायरार्की अलग-अलग हो सकती है।
कितनी होती है सैलरी?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार, एयरपोर्ट मैनेजर की सैलरी शुरुआत में 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक हो सकती है। 9 साल से 21 साल के बीच अनुभव होने के बाद 12 लाख से 22.9 लाख प्रति वर्ष के बीच सैलरी हो जाती है।
Top 7 TV Gossips: तीसरी बार प्यार को मौका देंगी दलजीत कौर? 10 साल बाद लगेगा 'कुमकुम भाग्य' पर ताला
सस्ते में करना चाहते हो डेस्टिनेशन वेडिंग? इन जगहों को भूलकर भी ना करें इग्नोर
Tata Curvv Vs Mahindra BE 6E: टाटा से भिड़ने आई महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, कौन निकलेगा तुरुप का इक्का
इस अरबपति के बेटे ने त्याग दिया 42000 करोड़ का साम्राज्य, बन गया भिक्षु, जानिए ये हैं कौन
केवल 400 रुपए होगा खर्चा, डिनर डेट पर महिला मित्र को CP में ले जाओ यहां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited