BSF जवानों का बॉस कौन होता है, जानें कितनी होती है सैलरी
देश की सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होता है। बीएसएफ में कांस्टेबल पोस्ट के लिए एसएससी द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि बीएसएफ जवानों का बॉस कौन होता है? साथ ही BSF जवानों के बॉस की सैलरी कितनी होती है? आइए ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं।
BSF जवानों की भर्ती
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में हर साल कांस्टेबल रैंक पर भारी संख्या में भर्तियां होती हैं। इसके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से हर साली सीपीओ परीक्षा आयोजित की जाती है। इस पद पर 12वीं पास से आवेदन लिए जाते हैं।
BSF का बॉस कौन?
बीएसएफ जवानों का बॉस महानिदेशक यानी Director General को कहते हैं। डायरेक्टर जनरल एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर हो सकता है। सीनियर आईपीएस ऑफिसर के सर्वोच्च पद में से एक डायरेक्टर जनरल भी होता है।
कौन है BSF महानिदेशक?
इस साल अगस्त में बीएसएफ और एसएसबी का महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को बनाया गया है। चौधरी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एसएसबी के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। IPS दलजीत सिंह रिटायर होने से पहले 30 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे।
IPS दलजीत सिंह चौधरी
केंद्र सरकार ने आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का प्रमुख बनाया है। दलजीत सिंह चौधरी का जन्म 25 नवंबर 1965 को हुआ था। वो उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। वो पूर्व में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रह चुके हैं।
कितनी होती है सैलरी?
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) लगभग 2,25,000 रुपये का मासिक वेतन कमाते हैं। यह वेतन आयोग, सरकारी नीतियों, भत्ते और सेवा के वर्षों जैसे कारकों के आधार पर भिन्न हो सकता है।
कहां पहुंची आपकी ट्रेन, आसानी से ऐसे करें लाइव ट्रैक
Nov 18, 2024
One India-One Ticket: एक ही जगह पर बुक होगी नमो भारत-दिल्ली मेट्रो की टिकट, ये ऐप खत्म कर देगा सारी झंझट
हार्दिक पंड्या ने अब खरीदी नई Range Rover SV, देखें कार कलेक्शन
IPL ऑक्शन से पहले इरफान पठान ने कर दी भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा
चेहरे पर नारियल तेल लगाना सही या गलत? यहां जानें
झारखंड के इस कॉलेज में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट, IIT भी रह गया पीछे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited