NSG और SPG कमांडो के बॉस कौन हैं, जानें कितनी है सैलरी

सुरक्षा में तैनात कमांडो सभी का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचते हैं। देश के हर युवा का सपना होता है कि वे SPG या NSG कमांडो में शामिल होकर बहादुरी का प्रदर्शन करें। NSG और SPG कमांडो का नाम दुनिया के सबसे शक्तिशाली कमांडोज में शामिल है। ऐसे में सवाल सामने आता है कि इन सुरक्षा बलों का सबसे बड़ा पोस्ट क्या होता है? आइए जानते हैं NSG और SPG कमांडो का बॉस कौन है।

01 / 05
Share

NSG और SPG कमांडो

देश की रक्षा में तैनात एनएसजी और एसपीजी का गठन हुआ है। ये दोनों ही अपनी बहादुरी, कौशल और प्रशिक्षण आदि के लिए जाने जाते हैं। भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली कमांडोज में शुमार हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

क्या है NSG सिक्योरिटी?

एनएसजी का गठन देश की सुरक्षा विशेष तौर पर आतंकवाद से निपटने के लिए किया गया है। इसे ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है। ह फोर्स मुख्य रूप से आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने, बंधक बचाव अभियान, और स्पेशल ऑपरेशन में संलग्न होती है।और पढ़ें

03 / 05
Share

NSG कमांडो के बॉस कौन हैं?

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में सबसे बड़ा पोस्ट डायरेक्टर जनरल (DG) का होता है। इस समय भारत के NSG DG बी श्रीनिवासन हैं। बी श्रीनिवासन एक सीनियर IPS अधिकारी हैं। उनकी सैलरी लेवल 17 के तहत 2,00,000 से 3,00,000 रुपये हर महीने हो सकती है। आधिकारिक डेटा गृह मंत्रालय की वेबसाइट- mha.gov.in पर उपलब्ध है।और पढ़ें

04 / 05
Share

SGP सिक्योरिटी क्या है?

SPG कमांडो का पूरा नाम स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप है, जिसकी स्थापना 2 जून 1988 में हुई थी। इसका मुख्यालय देश की राजधानी नई दिल्ली में है। SPG कमांडो के जवानों का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) से किया जाता है।और पढ़ें

05 / 05
Share

SPG कमांडो के बॉस कौन हैं?

एसपीजी सिक्योरिटी में सबसे ऊंचा पद चीफ डायरेक्टर का होता है। इस समय एसपीजी सिक्योरिटी के चीफ डायरेक्टर सीनियर IPS आलोक शर्मा हैं। वो साल 1991 बैच के IPS ऑफिसर हैं। इस पद पर वार्षिक सैलरी 21 लाख रुपये होती है।और पढ़ें