कहां से आया Work From Home सिस्टम, 50 साल पहले किसने की शुरुआत, नहीं जानते होंगे आप
कोरोना काल में कोरोना वायरस शब्द के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला शब्द Work From Home है। लगभग हर सेक्टर में वर्क फ्रॉम होम सिस्टम अपनाया गया है। यही वजह है कि जॉब मार्केट में Work From Home Job या Remote Work सबसे ज्यादा डिमांड में रहने लगा है। ऐसे में यह सवाल निकलकर सामने आता है कि वर्क फ्रॉम होम सिस्टम कहां सबसे पहले शुरू हुआ? और इसकी शुरुआत किसने की? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।
क्या है वर्क फ्रॉम होम?
IT सेक्टर से लेकर एजुकेशन और हेल्थ केयर तक डिजिटल का विस्तार काफी तेजी से हुआ है। ऐसे में कर्मचारियों की सुविधा और काम को बिना किसी बाधा के पूरा करने के लिए घर पर रहकर ही काम करने को वर्क फ्रॉम होम कहते हैं। इसमें कर्मचारी को ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है वो इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर घर से ही काम कर सकता है।और पढ़ें
कब शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम सिस्टम?
विकि रिपोर्ट के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम सिस्टम की शुरुआत साल 1970 में हुई। शुरुआत में इसे टेलीफोन लाइनों से जोड़कर शुरू किया गया था। इसे नेटवर्क ब्रिज के रूप में टेलीकम्यूटिंग और टेलीवर्क शब्द दिया गया था। (सांकेतिक फोटो)
किसने की शुरुआत?
Work From Home सिस्टम की शुरुआत साल 1973 में हुई थी। लॉरेंस यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र जैक निल्स को Father of Telecommuting कहा जाता है। उन्होंने टेलीफोन के माध्यम से घर बैठकर काम करने की शुरुआत की थी। जैक निल्स ने NASA और अमेरिकी वायु सेना के लिए कई टेलीफोन लाइन डिजाइन किए हैं। (सांकेतिक फोटो)
पांच कर्मचारियों से शुरुआत
साल 1979 में अमेरिका के IBM कंपनी के 5 कर्मचारियों को टेलीकम्यूनिकेशन के माध्यम से जोड़कर घर से काम करने की अनुमति मिली थी। साल 1983 तक यह आंकड़ा 2000 से ऊपर कर दिया गया। (सांकेतिक फोटो)
कैसे हुआ विकास?
1990 और 2000 के दशक में सॉफ्टवेयर और कॉन्फ्रेंस कॉलिंग के विकास के साथ वर्क फ्रॉम होम और आगे बढ़ने लगा। इसके बाद पहले डेस्कटॉप फिर लैपटॉप और स्मार्टफोन ने इसे जन-जन तक पहुंचा दिया।
IIT नहीं पंजाब के इस कॉलेज में तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
सिर्फ 30 रुपये है कीमत, आ जाएगा मारक मजा, चटपटी चाट खाने घूम आओ गाजियाबाद
इतना सस्ता सूट पहन बालाजी मंदिर पहुंची थी प्रियंका चोपड़ा, सिर पर ओढ़ा दुपट्टा तो ऐसी डिजाइनर सलवार में लिया नई शुरुआत का आशीर्वाद
राम मंदिर की स्थापना कब हुई थी और कब किया गया था मंदिर का उद्घाटन
Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!
Ram Mandir Photos: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तस्वीरें आपको कर देंगी मंत्रमुग्ध
जिस Mirzapur के नाम से बनी वेब सीरीज, जानें उसे कब और किसने बसाया; नाम कैसे पड़ा?
तो इस तरह Saif Ali Khan के आशियाने में घुसा था चोर, अब जांच के बाद पुलिस ने बताई आपबीती
Parakram Diwas 2025 Theme: 23 जनवरी को मनाया जाएगा पराक्रम दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और थीम
ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही बीजेपी, गुंडागर्दी पर उतर आए हैं कार्यकर्ता, केजरीवाल ने लगाए ताबड़तोड़ आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited