कहां से आया Work From Home सिस्टम, 50 साल पहले किसने की शुरुआत, नहीं जानते होंगे आप

कोरोना काल में कोरोना वायरस शब्द के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला शब्द Work From Home है। लगभग हर सेक्टर में वर्क फ्रॉम होम सिस्टम अपनाया गया है। यही वजह है कि जॉब मार्केट में Work From Home Job या Remote Work सबसे ज्यादा डिमांड में रहने लगा है। ऐसे में यह सवाल निकलकर सामने आता है कि वर्क फ्रॉम होम सिस्टम कहां सबसे पहले शुरू हुआ? और इसकी शुरुआत किसने की? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

01 / 05
Share

क्या है वर्क फ्रॉम होम?

IT सेक्टर से लेकर एजुकेशन और हेल्थ केयर तक डिजिटल का विस्तार काफी तेजी से हुआ है। ऐसे में कर्मचारियों की सुविधा और काम को बिना किसी बाधा के पूरा करने के लिए घर पर रहकर ही काम करने को वर्क फ्रॉम होम कहते हैं। इसमें कर्मचारी को ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है वो इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर घर से ही काम कर सकता है।

02 / 05
Share

कब शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम सिस्टम?

विकि रिपोर्ट के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम सिस्टम की शुरुआत साल 1970 में हुई। शुरुआत में इसे टेलीफोन लाइनों से जोड़कर शुरू किया गया था। इसे नेटवर्क ब्रिज के रूप में टेलीकम्यूटिंग और टेलीवर्क शब्द दिया गया था। (सांकेतिक फोटो)

03 / 05
Share

किसने की शुरुआत?

Work From Home सिस्टम की शुरुआत साल 1973 में हुई थी। लॉरेंस यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र जैक निल्स को Father of Telecommuting कहा जाता है। उन्होंने टेलीफोन के माध्यम से घर बैठकर काम करने की शुरुआत की थी। जैक निल्स ने NASA और अमेरिकी वायु सेना के लिए कई टेलीफोन लाइन डिजाइन किए हैं। (सांकेतिक फोटो)

04 / 05
Share

पांच कर्मचारियों से शुरुआत

साल 1979 में अमेरिका के IBM कंपनी के 5 कर्मचारियों को टेलीकम्यूनिकेशन के माध्यम से जोड़कर घर से काम करने की अनुमति मिली थी। साल 1983 तक यह आंकड़ा 2000 से ऊपर कर दिया गया। (सांकेतिक फोटो)

05 / 05
Share

कैसे हुआ विकास?

1990 और 2000 के दशक में सॉफ्टवेयर और कॉन्फ्रेंस कॉलिंग के विकास के साथ वर्क फ्रॉम होम और आगे बढ़ने लगा। इसके बाद पहले डेस्कटॉप फिर लैपटॉप और स्मार्टफोन ने इसे जन-जन तक पहुंचा दिया।