कौन है यूपी पुलिस अधिकारियों का बॉस, जानें कितनी मिलती है सैलरी

Who Is The Head Of Up Police: अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि पुलिस वालों का बॉस कौन होता है। बता दें पुलिस प्रशासन में डीजीपी यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) की पोस्ट सबसे बड़ी होती है। वह संबंधित राज्य के पुलिस का मुखिया होता है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार हैं। वह प्रदेश के पुलिस प्रशासन के मुखिया हैं। यहां आप जान सकते हैं के यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार कितने पढ़े लिखे हैं और कितनी सैलरी है।

01 / 05
Share

कौन हैं यूपी पुलिस ऑफिसर्स के बॉस

यूपी पुलिस प्रशासन के बॉस यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रशांत कुमार हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद ऑफिसर माना जाता है।

02 / 05
Share

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी

बिहार के सिवान जिले ताल्लुक रखने वाले आईपीएस प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शुरुआत में उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। वहीं साल 1994 में उनका कैडर बलकर यूपी कर दिया गया था।

03 / 05
Share

कितने पढ़े लिखे हैं यूपी के डीजीपी

प्रशांत कुमार के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने अप्लाइड जूलॉजी में एमएससी की डिग्री हासिल की है। इसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट में MBA किया। इतना ही नहीं उन्होंने डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज में एमफिल भी किया है।

04 / 05
Share

कितनी है यूपी के डीजीपी की सैलरी

यूपी के डीजीपी की सैलरी की बात करें तो पुलिस महानिदेशक यानी पुलिस आयुक्त को अन्य पुलिस अधिकारियों की तुलना में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। बता दें डीजीपी को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। इसके अलावा तमाम तरह की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं।

05 / 05
Share

राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार को चार बार 2020, 2021, 2022, और 2023 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित जा चुका है। वह सबसे तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल किए जाते हैं।