ये है पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला IPS, पोस्‍ट संभालते ही क‍िया ऐसा कारनामा

पाकिस्तान की मॉडल और एक्ट्रेस की वायरल खूबसूरत फोटोज तो आपने खूब देखी होंगी। लेकिन यहां हम आपको पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला आईपीएस के बारे में बताएंगे। जिसकी खूबसूरती की पूरी दुनिया कायल है।

पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला IPS
01 / 05

​पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला IPS

यहां हम पाकिस्तान की महिला आईपीएस डॉ अनूश मसूद चौधरी की बात कर रहे हैं। इस महिला आईपीएस की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी फेल हैं। लोग जितनी इनकी खूबसूरती के दीवाने उतना ही इनके काम की तारीफ भी करते हैं।

ऑपरेशन विंग का एसएसपी
02 / 05

​ऑपरेशन विंग का एसएसपी

बीते वर्ष यानी 2023 में अनूश को लाहौर ऑपरेशन विंग का एसएसपी बनाया गया था। वह लाहौर ऑपरेशन की एसएसपी बनने वाली पहली महिला हैं।

खूबसूरती को लेकर चर्चा में
03 / 05

खूबसूरती को लेकर चर्चा में

अनूश मसूद साल 2018 में खैबर पख्तूनख्वा की पहली महिला एसएसपी थी। इसके बाद से वह अपने काम के साथ खूबसूरती को लेकर भीचर्चा में आ गई थी।

डॉक्टर से आईपीएस
04 / 05

​डॉक्टर से आईपीएस

बता दें अनूश ने मेडिकल फील्ड छोड़कर पुलिस सेवा ज्वाइन किया था। उन्होंने साल 2011 में पाकिस्तान की सीएसएस परीक्षा क्वालीफाई किया था। इसके बाद एबटाबाद के ट्रेनिंग सेंटर में उनकी ट्रेनिंग हुई थी।

सीएसएस पास करना जरूरी
05 / 05

​सीएसएस पास करना जरूरी

जिस प्रकार भारत में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करना होता, ठीक उसी प्रकार पाकिस्तान में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज पास करना होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited