UPSC के इतिहास में इस IAS को मिले सबसे ज्यादा नंबर, जानें कितनी थी रैंक
UPSC Highest Marks: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनना चाहते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपीएससी के इतिहास में अब तक किस IAS को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं?
सबसे कठिन परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनना चाहते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपीएससी के इतिहास में अब तक किस IAS को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं?
IAS अनुदीप दुरीशेट्टी की एजुकेशन
IAS अनुदीप दुरीशेट्टी तेलंगाना में जगत्याल के मेटपल्ली के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई जिले के श्री सूर्योदय हाई स्कूल और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से हुई है। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के बिट्स पिलानी से बी. टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन) की डिग्री हासिल की।
UPSC एग्जाम की तैयारी
ग्रैजुएशन पूरा होने के बाद ही अनुदीप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गए थे। पहले प्रयास में मिली असफलता के बाद उन्होंने गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी शुरू कर दी थी। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
छोड़ दी Google की नौकरी
साल 2013 में रैंक कम होने की वजह से अनुदीप को आईआरएस सेवा अलॉट हुई। इसके बाद उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़ कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन कर लिया। अनुदीप के दिमाग में केवल IAS बनने का सपना था इसलिए वह यूपीएससी परीक्षा देते रहे।
UPSC में सबसे ज्यादा नंबर
आखिरकार साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम के 5वें प्रयास में अनुदीप ने पहली रैंक हासिल की थी। बता दें कि IAS अनुदीप ने पिछले दस सालों में अब तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 2025 में से 1126 नंबर हासिल किए थे।
K अक्षर से बेबी गर्ल के लिए क्यूट नाम
Jan 15, 2025
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited