​कौन थे मौलाना अबुल कलाम आजाद, जिनकी याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

​भारत में हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है। यह खास दिन भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
01 / 05

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

भारत में हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है। यह खास दिन भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है।

कौन थे मौलाना अबुल कलाम आजाद
02 / 05

कौन थे मौलाना अबुल कलाम आजाद

मौलाना अबुल कलाम आजाद से जुड़े सवाल यूपीएससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

देश के पहले शिक्षा मंत्री
03 / 05

देश के पहले शिक्षा मंत्री

मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था।वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक थे। वह स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री बनें और 1958 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर बने रहे।

तीन अकादमियों का गठन
04 / 05

तीन अकादमियों का गठन

शिक्षा मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान देश में पहले IIT, IISc, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की स्थापना की गई थी। उन्होंने साहित्य अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी का भी गठन किया था।

भारत रत्न से सम्मानित
05 / 05

भारत रत्न से सम्मानित

मौलाना अबुल कलाम आजाद को साल 1992 में मरणोपरांत भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। वहीं, केन्द्र सरकार ने 11 सितंबर 2008 को आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited