​कौन थे मौलाना अबुल कलाम आजाद, जिनकी याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

​भारत में हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है। यह खास दिन भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

01 / 05
Share

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

भारत में हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है। यह खास दिन भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है।

02 / 05
Share

कौन थे मौलाना अबुल कलाम आजाद

मौलाना अबुल कलाम आजाद से जुड़े सवाल यूपीएससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

03 / 05
Share

देश के पहले शिक्षा मंत्री

मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था।वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक थे। वह स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री बनें और 1958 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर बने रहे।

04 / 05
Share

तीन अकादमियों का गठन

शिक्षा मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान देश में पहले IIT, IISc, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की स्थापना की गई थी। उन्होंने साहित्य अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी का भी गठन किया था।

05 / 05
Share

भारत रत्न से सम्मानित

मौलाना अबुल कलाम आजाद को साल 1992 में मरणोपरांत भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। वहीं, केन्द्र सरकार ने 11 सितंबर 2008 को आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।